Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad: नन्हे अंसारी की हत्या के बाद पुलिस हुई रेस, प्रिंस खान की मां सहित चार को लिया हिरासत में

    By Atul SinghEdited By:
    Updated: Thu, 25 Nov 2021 03:58 PM (IST)

    नन्हे अंसारी की हत्या वह प्रिंस खान के वायरल वीडियो के बाद बैंक मोड़ पुलिस पूरी तरह से रेस हो गई है। प्रिंस और उसके गुर्गों की तलाश में वासेपुर में छापेमारी की गई है। पुलिस ने प्रिंस की मान नसरीन परवीन सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है।

    Hero Image
    प्रिंस खान के वायरल वीडियो के बाद बैंक मोड़ पुलिस पूरी तरह से रेस हो गई है। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

    जागरण संवाददाता, धनबाद: नन्हे अंसारी की हत्या वह प्रिंस खान के वायरल वीडियो के बाद बैंक मोड़ पुलिस पूरी तरह से रेस हो गई है। प्रिंस और उसके गुर्गों की तलाश में वासेपुर में छापेमारी की गई है। पुलिस ने प्रिंस की मान नसरीन परवीन सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है। इसमें प्रिंस घर काम करने वाला एक बॉडीगार्ड भी शामिल है। वहीं पुलिस ने प्रिंस के घर से 6 जिंदा बम भी बरामद की हैं। बैंक मोर थाना प्रभारी रणधीर सिंह ने बताया कि प्रिंस ने वायरल वीडियो में कहा है की फहीम खान ने नन्हे अंसारी के जरिए लाला खान की हत्या करवाई थी। मगर पुलिस ने अनुसंधान पूरा कर लिया है उसमें शामिल कुछ आरोपी जेल में है वहीं कुछ फरार चल रहे हैं। पुलिस इसके अलावा हत्या में शामिल दूसरे आरोपितों की तलाश में जुटी है। वही नन्हे अंसारी की मिट्टी मंजिल भी नया बाजार से कब्रिस्तान में कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इकबाल ने कहा पुलिस पर है भरोसा: नन्हे अंसारी की हत्या व प्रिंस के वायरल वीडियो के बाद इकबाल खान ने कहा है कि उन्हें पुलिस पर पूरी तरह से भरोसा है। प्रिंस के द्वारा दिए गए धमकी के कारण उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग भी की है। वहीं पुलिस वासेपुर के बाहर भी अपराधियों की तलाश में जुटी हैं। पुलिस सूत्रों की माने तो प्रिंस धनबाद में नहीं है वह बाहर से बैठकर वीडियो वायरल कर रहा है। इसके अलावा उसके भाई गॉडविन व गोपी खान भी फरार चल रहे हैं।

    गैंगवार की बढ़ी आशंका: प्रिंस के वायरल वीडियो के बाद गैंगवार की आशंका बढ़ गई है। प्रिंस ने अपने वायरल वीडियो में इनके अलावा अमन सिंह व आशीष को भी धमकी दी है। अमन सिंह इन दिनों रांची होटवार जेल में बंद है। वही आशीष उर्फ छोटू नीरज तिवारी हत्याकांड के बाद फरार चल रहा है। आशीष रंजन उर्फ छोटू का हाथ लाला खान मर्डर केस में भी था। इसलिए प्रिंस खान आशीष के नाम पर भी धमकी दी है।