Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब बीकानेर तक जाएगी हावड़ा-जैसलमेर, टाइम टेबल बदला

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 07 Apr 2021 06:25 AM (IST)

    रेलवे ने राजस्थान जानेवाली एक और महत्वपूर्ण साप्ताहिक ट्रेन का एलान कर दिया है। 12 अप्रैल से हावड़ा-बीकानेर चलेगी। पहले जैसलमेर तक चलने वाली ट्रेन को अब बीकानेर तक चलाने की मंजूरी मिली है। वापसी में 15 अप्रैल से बीकानेर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन चलेगी।

    Hero Image
    अब बीकानेर तक जाएगी हावड़ा-जैसलमेर, टाइम टेबल बदला

    जागरण संवाददाता, धनबाद : रेलवे ने राजस्थान जानेवाली एक और महत्वपूर्ण साप्ताहिक ट्रेन का एलान कर दिया है। 12 अप्रैल से हावड़ा-बीकानेर चलेगी। पहले जैसलमेर तक चलने वाली ट्रेन को अब बीकानेर तक चलाने की मंजूरी मिली है। वापसी में 15 अप्रैल से बीकानेर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन चलेगी। स्पेशल बनकर चलने वाली ट्रेन के टाइम टेबल में भी बदलाव किया गया है। हावड़ा से अब यह ट्रेन पांच मिनट पहले धनबाद आएगी। बीकानेर से आनेवाले यात्री 10 मिनट पहले धनबाद पहुंच सकेंगे। एक-दो दिनों में इस ट्रेन में टिकट बुकिग की तिथि की भी घोषणा हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ---

    कब-कब चलेगी

    हावड़ा से 12 अप्रैल से 28 जून तक हर सोमवार तथा वापसी में बीकानेर से 15 अप्रैल से एक जुलाई तक हर गुरुवार को चलेगी।

    धनबाद से दिल्ली जाने को मिली एक और ट्रेन

    हावड़ा-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल के चलने से धनबाद से दिल्ली जाने की एक और साप्ताहिक ट्रेन मिल जाएगी। दोपहर में धनबाद में सवार होकर दूसरे दिन दिन में ही दिल्ली पहुंच जाएंगे।

    इन स्टेशनों पर ठहराव

    हावड़ा से खुलकर दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डीडीयू, वाराणसी, भदोही, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, दिल्ली कैंट, गुड़गांव, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, लोहारू, सादुलपुर, चुरू, रतनगढ़, राजलदेसर, श्री डूंगरगढ़ और नापासार।

    टाइम टेबल

    02371 हावड़ा-बीकानेर स्पेशल

    पहले अब

    हावड़ा सुबह 8:15 वही

    धनबाद दिन 12:00 11:55

    बीकानेर शाम 6:20 शाम 5:55

    02372 बीकानेर-हावड़ा स्पेशल

    पहले अब

    बीकानेर सुबह 6:30 वही

    धनबाद दिन 12:00 दिन 11:50

    हावड़ा शाम 4:55 शाम 4:50

    ----

    सांतरागाछी-आनंदविहार स्पेशल ट्रेन की घोषणा जल्द

    धनबाद : पश्चिम बंगाल के सांतरागाछी से टाटानगर, खानूडीह और गोमो होकर चलने वाली सांतरागाछी-आनंदविहार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के जल्द चलने की संभावना है। रेलवे के विभागीय सूत्र के अनुसार, इस ट्रेन को चलाने की अनुमति रेलवे बोर्ड से मिल चुकी है। एक-दो दिनों में इसकी आधिकारिक घोषणा हो जाएगी। दोनों ओर से ट्रेन पहले की तरह चलेगी। टाइम टेबल में आंशिक फेरबदल संभव है।