Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Crime: धनबाद में पुलिस ने किया एनकाउंटर, जमशेदपुर का कुख्यात अपराधी भानु मांझी घायल 

    Updated: Tue, 14 Oct 2025 09:12 AM (IST)

    धनबाद में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें जमशेदपुर का एक कुख्यात अपराधी घायल हो गया। गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की। मुठभेड़ में अपराधी घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अन्य अपराधियों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि इससे अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।

    Hero Image

    घटनास्थल पर पुलिस के अधिकारी और बरामद बाइक

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र निवासी कुख्यात अपराधी भानु मांझी मंगलवार सुबह धनबाद में पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया। मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर धनबाद के अशर्फी अस्पताल में भर्ती कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भानु मांझी धनबाद के वांछित अपराधी प्रिंस खान के लिए काम करता था। घटना मंगलवार सुबह करीब पांच बजे की है, जब तेतुलमारी और राजगंज थाना की पुलिस को सूचना मिली कि तिलताड़ जंगल स्थित वाटर प्लांट के पास कुछ अपराधी एकत्रित हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची।

    पुलिस को देखते ही अपराधियों ने बाइक पर सवार होकर भागने की कोशिश की और फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें भानु मांझी के पैर में गोली लग गई। घायल होने के कारण वह बाइक समेत गिर पड़ा, जबकि उसके अन्य साथी फरार हो गए।

    मौके से पुलिस ने भानु को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भानु मांझी ने अपने साथियों के साथ धनबाद स्थित राजलक्ष्मी पेट्रोल पंप पर फायरिंग की थी। इस मामले में धनबाद पुलिस ने 12 अक्टूबर को जमशेदपुर के सोनारी पुल के पास से कदमा निवासी आशीष सिंह को गिरफ्तार किया था।

    पूछताछ में आशीष ने भानु मांझी समेत अन्य अपराधियों के नाम उजागर किया था। भानु मांझी पर जमशेदपुर में रंगदारी, हत्या और अवैध हथियार रखने के कई मामले दर्ज हैं। वहीं, बोकारो में भी उसके खिलाफ लूट और हत्या की प्राथमिकी दर्ज है।

    उसकी गिरफ्तारी से जमशेदपुर के सीतारामडेरा निवासी कारोबारी हरेराम सिंह के घर पर हुई फायरिंग की घटना की गुत्थी सुलझने की उम्मीद जताई जा रही है। फिलहाल धनबाद पुलिस भानु मांझी से पूछताछ कर रही है। उसके पास से एक हथियार भी बरामद किया गया है।