नौ दिवसीय अखंड हनुमान चालीसा पाठ का होगा आयोजन, भजनों की होगी अमृत वर्षा
श्री श्री बालाजी महाराज का अखंड सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन जोड़ाफाटक स्थित शक्ति मंदिर के प्रांगण में 15 दिसंबर से 23 दिसंबर तक किया जा रहा है। जिसमें परम श्रद्धेय संतोष भाई के द्वारा सभी कार्यक्रम किए जाएंगे।

जासं, धनबादः श्री श्री बालाजी महाराज का अखंड सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन जोड़ाफाटक स्थित शक्ति मंदिर के प्रांगण में 15 दिसंबर से 23 दिसंबर तक किया जा रहा है। जिसमें परम श्रद्धेय संतोष भाई के द्वारा सभी कार्यक्रम किए जाएंगे। जिसमें प्रथम दिन हनुमान चालीसा पाठ से शुभारंभ किया जाएगा। जिसमें 31 जोड़े द्वारा संकल्प लिए जाएंगे। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण तथा मुख्य द्वार को आकर्षक रूप से विद्युत सज्जा तथा पुष्प सज्जा की जाएगी। हनुमान चालीसा पाठ में शहर के लोगों का आगमन होगा। 21 दिसंबर को संगीत में सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन दोपहर 3 बजे से किया जा रहा है। इसके अगले दिन 22 दिसंबर को श्री रानी सती दादी जी का संगीत में मंगल पाठ किया जाएगा।
तथा 23 दिसंबर को भजनों की अमृत वर्षा संध्या 4बजे से की जाएगी व रात्रि 8बजे पूर्णाहुति एवं हवन किया जाएगा। बताया गया कि प्रत्येक दिन पाठ के दौरान संध्या के समय भगवान हनुमान के अवतार को श्रद्धालुओं के सामने प्रस्तुत किए जाए। तथा भगवान हनुमान की भक्ति भगवान राम सीता के प्रति इस पर विस्तार पूर्वक बताया जाएगा तथा झांकियां के द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे। इस दौरान मधुर संगीत में वहां उपस्थित श्रद्धालुओं भक्तिमय में झूमने लगते हैं। बच्चों के साथ बुजुर्ग भी भक्ति भाव में बह जाते हैं। बता दें कि नौ दिवसीय अखंड सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन श्री नरसिंह बांंध बालाजी धाम ट्रस्ट धनबाद शाखा की ओर से किया जा रहा है। प्रत्येक वर्ष हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाता आ रहा है। पिछले वर्ष कोरोना के कारण हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन नहीं किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।