Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    News 11 Arup Chatterjee: ग‍िरफ्तारी के बाद खुल रही काली करतूतों की परतें... छेड़खानी मामले में न्‍यूज 11 के र‍िपोर्टर पर प्राथम‍िकी

    By Atul SinghEdited By:
    Updated: Sun, 17 Jul 2022 03:49 PM (IST)

    News 11 का माल‍िक अरूप चटर्जी तो ग‍िरफ्तार हो गया। अब उसके सहयोगि‍यों की काली करतूते भी सामने आ रही है। न्‍यूज 11 के र‍िपोर्टर अरुण बर्णवाल पर मह‍िला ...और पढ़ें

    Hero Image
    अब उसके सहयोगि‍यों की काली करतूते भी सामने आ रही है। (जागरण)

    व‍िध‍ि संवाददाता, धनबाद:  News 11 का माल‍िक  अरूप चटर्जी तो ग‍िरफ्तार हो गया। अब उसके सहयोगि‍यों की काली करतूते भी सामने आ रही है। न्‍यूज 11 के र‍िपोर्टर अरुण बर्णवाल पर मह‍िला ने रुपये छ‍िनने व छेड़खानी का मामला दर्ज कराया है। मह‍िला काेयला चुनने वाली बताई जाती है। मह‍िला ने पुल‍िस को द‍िए बयान में बताया क‍ि अरुण बर्णवाल ने उससे 50 रुपये छ‍िना, उसके साथ छेड़खानी की। गाली गलौज भी क‍िया। मह‍िला ने बताया क‍ि वह कोयला चुनकर जा रही थी तभी मोटर साइक‍िल पर सवार दो युवक ज‍िसमें एक न्‍यूज 11 का र‍िपोर्टर अरुण बर्णवाल था। उसने उसे बुरी न‍ियत से धक्‍का द‍ेकर ग‍िरा द‍िया। ज‍िससे उसके ब्‍लाउज फट गए। धमकी व गाली गलौज देते हुए 50 रुपये छ‍िन कर चलता बना।  म‍ह‍िला धनबाद के च‍िरकुंडा की रहने वाली है। वैसे र‍िपोर्टर अरुण ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत व बेबुन‍ियाद बताया। इस संदर्भ में अरुण बर्णवाल का कहना है कि फर्जी मामला है। पुलिस साजिश कर रही है। मैं कभी चिरकुंडा गया ही नहीं हूं। मै प‍िछले ढेड़ महीने से बीमार हूं। इलाज के ल‍िए फरीदाबाद गया था। चार द‍िन पहले लौटा हूं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीसीटीवी में कैंद हुआ पैसे के लेन-देन का फुटेज

    इसके अलावा धनबाद के गोव‍िंदपुर पुल‍िस को भी एक बड़ी सुराग हाथ लगी है। कोयला व्‍यवसायी राकेश ओझा ने गोविंदपुर पुल‍िस को सबूत सौंपे है। अरूप से मांगे गए 11 लाख रंगदारी में 6 लाख रुपये उसने अरूप को दे द‍िये थे। इसी का सबूत उसने पुल‍िस को पेश क‍िया है। अरूप ने अपने सहयोगी द‍िलीप को पैसे लेने के ल‍िए राकेश ओझा के घर भेजा था। पैसे के लेन-देन का फूटेज राकेश ने उपलब्‍ध कराये है। ज‍िसमें राकेश द‍िलीप को पैसे दे रहा था। इस बात को द‍िलीप ने खुद पुल‍िस के सामने कबूल क‍िया है। पुल‍िस को द‍िए बयान द‍िलीप ने बताया क‍ि उसने अरूप के कहने पर ही क‍िया। बताया कि‍ अरूप चटर्जी ने ही उसे राकेश के घर रुपये लेने भेजा था। उसी के कहने पर वह राकेश के घर गया था।

    अब ये दोनों मामले न्‍यूज 11 के माल‍िक अरूप के ल‍िए परेशानी का सबब बनेगी। दोनों मामले संगीन है। इससे अरूप की मुश्‍किलें और बढ़ने पूरे आसार द‍िख रहे है। अरूप के साथ र‍िपोर्टर अरुण बर्णवाल पर भी श‍िकंजा कसा जा चुका हे। खैर अरुण ने अपने ऊपर लगे आरोपों को न‍िराधार व बेबुन‍ियाद बताया है।

    राकेश ओझा ने पुल‍िस को क्‍या बताया

    राकेश ओझा की शिकायत पर गोविंदपुर थाने में अरूप चटर्जी व कोयला कारोबारी मैनेजर राय के विरुद्ध प्राथमिकी गोविंदपुर थाना कांड संख्या 233 / 22 में की गई थी। राकेश ने आरोप लगाया था कि रंगदारी स्वरूप उससे 11 लाख रुपये की मांग की गई। उसने 6 लाख अपने आवास पर दिलीप कुमार को दिया। इसकी सीसीटीवी फुटेज भी राकेश ने पुलिस को उपलब्ध कराई थी। 6 लाख लेने के बाद भी उसके खिलाफ गलत खबरें चलाई गई। पुलिस ने दिलीप कुमार को धारा 164 के तहत बयान भी करा दिया है। जिसमें दिलीप कुमार ने कहा है कि उसने अरूप के कहने पर रुपये लिए थे।