News 11 Arup Chatterjee: मैनेजर के ऊपर दर्ज है 21 आपराधिक मामले... पुलिस कर रही खातिरदारी की तैयारी
बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के दामाद राकेश ओझा को ब्लैक मेलिंग करने व धमकाने के मामले में न्यूज़ 11 भारत के मालिक अरूप चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद कांड के दूसरे आरोपित कोयला के एक बड़े कारोबारी मैनेजर राय को भी पुलिस ने शिकंजे में जकड़ लिया है।

जागरण संवाददाता, धनबाद: पुलिस की गिरफ्त में आए मैनेजर राय के ऊपर 21 मामले दर्ज है। धनबाद के अलग-अलग थानों में। मैनेजर पुरी तरह से खाकी वर्दी के चंगुल में फंस गया है। पुलिस भी इसके खातिरदारी की तैयारी में जुटी हुई है। मैनेजर कोयले का बड़ा व्यपारी है। न्यूज 11 के मालिक अरूप के साथ रंगदारी मामले में इसका नाम भी उछला। ये मामला गले की फांस बन गया। बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के दामाद राकेश ओझा से रंगादारी दोनों को मांगना मंहगा पड़ गया।
अरूप को तो रविवार को ही पुलिस गिरफ्तार कर ली थी। मैनेजर को बंगाल के बराकर स्थित होटल से पुलिस दबोची। मैनेजर आराम फरमा रहा था। सुबह के साढ़े तीन बजे थे। धनबाद पुलिस मंगलवार के दिन मैनेजर का अमंगल कर दी। मैनेजर राय से फिलहाल धनबाद पुलिस गोविंदपुर थाना में पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों ने दावा किया है कि मैनेजर राय के खिलाफ गोविंदपुर, चिरकुंडा, मैथन, तोपचांची, बरियातू थाना में कुल 21 मामले दर्ज हैं। जिसमें कोयला के अवैध कारोबार, धोखाधड़ी, रंगदारी बमबाजी समेत कई आपराधिक मामले में आरोपित हैं। कुछ मामलों का पुलिस निष्पादन भी कर चुकी है वहीं कुछ मामले अभी न्यायालय में विचाराधीन है। जिस मामले में माना जा रहा है फरार थे, पुलिस अब उस केस की फाइल खंगाल रही है। उसके खिलाफ पुराने वारंट को भी ढूंढा जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।