Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद से सूरत को नई ट्रेन, मधुपुर से चलेगी हटिया-सूरत स्पेशल

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 19 May 2021 06:20 AM (IST)

    धनबाद से गुजरात के लिए एक और नई ट्रेन चलने वाली है। रेलवे ने सूरत से हटिया के बीच चलने वाली साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन को मधुपुर तक विस्तार की मुहर लगा ...और पढ़ें

    Hero Image
    धनबाद से सूरत को नई ट्रेन, मधुपुर से चलेगी हटिया-सूरत स्पेशल

    तापस बनर्जी, धनबाद : धनबाद से गुजरात के लिए एक और नई ट्रेन चलने वाली है। रेलवे ने सूरत से हटिया के बीच चलने वाली साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन को मधुपुर तक विस्तार की मुहर लगा दी है। सूरत से गुरुवार और हटिया से शनिवार देर रात चलने वाली ट्रेन अब मधुपुर से चलेगी। इस ट्रेन के विस्तार से संताल से गुजरात जाने और वहां से झारखंड लौटने वाले प्रवासियों को सीधी ट्रेन मिल जाएगी। मधुपुर से सूरत की ट्रेन चलने से जामताड़ा, गिरिडीह समेत आसपास के यात्री सफर कर सकेंगे। साथ ही धनबाद और बोकारो के लिए भी सूरत की एक और ट्रेन मिल जाएगी। अभी धनबाद होकर सिर्फ मालदा टाउन से सूरत के लिए साप्ताहिक ट्रेन चलती है। मधुपुर-सूरत स्पेशल यहां से गुजरने वाली दूसरी ट्रेन होगी। सूरत-हटिया सुपरफास्ट स्पेशल के मधुपुर तक विस्तार को रेलवे बोर्ड की स्वीकृति से जुड़ी सूचना मुंबई के डीआरएम ने ट्विटर पर शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ----

    गुरुवार से प्रभावी हो सकती है नई व्यवस्था

    सूरत से हटिया के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन को फिलहाल 27 मई तक चलाने की घोषणा हुई है। वापसी में हटिया से सूरत की ट्रेन 29 की देर रात यानी रेलवे के टाइम टेबल के अनुसार 30 मई को अंतिम फेरा लगाएगी। ऐसे में पूरी संभावना है कि 20 मई को सूरत से चलने वाली ट्रेन में ही नई व्यवस्था प्रभावी हो जाएगी। मधुपुर से 22 मई से इसे लागू किया जाएगा। बुधवार को टाइम टेबल भी जारी होने के आसार हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी इसकी घोषणा नहीं हुई है।

    ----

    यात्री मिले तो बढ़ सकता है फेरा

    गुजरात से झारखंड और बिहार लौटने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ है। अब तक कई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा हो चुकी है। सूरत-मधुपुर सुपरफास्ट स्पेशल को भी यात्री मिले तो फेरे बढ़ा जा सकते हैं। बाद में परिस्थिति सामान्य होने पर इसे स्थायी तौर पर भी चलाया जा सकता है।

    ----

    इन स्टेशनों पर ठहराव

    सूरत से खुलने के बाद नंदुरबर, भुसावल, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंडिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगड़ा, राउरकेला और हटिया।

    ----

    09081 सूरत-हटिया स्पेशल

    सूरत - दोपहर 2:20

    हटिया - शाम 5:30

    09082 हटिया-सूरत स्पेशल

    हटिया - रात 12:20

    सूरत - अलसुबह 4:00

    ----

    हटिया से मौर्य एक्सप्रेस के पीछे चलेगी ट्रेन

    धनबाद : सूरत-मधुपुर स्पेशल हटिया से गोरखपुर जानेवाली मौर्य एक्सप्रेस के पीछे चलेगी। मौर्य एक्सप्रेस हटिया से शाम 4:50 पर खुलती है और रांची, बोकारो व धनबाद होकर रात 12:25 पर मधुपुर पहुंचती है। सूरत-मधुपुर स्पेशल हटिया से शाम 5:40 पर खुलकर रात एक बजे तक मधुपुर पहुंच जाएगी। हटिया से सूरत जानेवाली ट्रेन देर रात 12:20 पर खुलती है। इस ट्रेन के मधुपुर से खुलने का समय शाम साढ़े चार से पांच बजे के बीच होगा।