आसनसोल से अहमदाबाद को नई ट्रेन, दुमका के नोनीहाट में कल से रुकेगी कविगुरु एक्सप्रेस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर संताल के लिए जिन तोहफों की बारिश का एलान किया था वो शुरू हो गई है। झारखंड की उप राजधानी दुमका के नोनीहाट स्टेशन पर 25 सितंबर से कविगुरु एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो जाएगा।