Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह रोड दिखाएगा कोल सिटी के नवनिर्माण का रास्ता, विदेशों जैसा होगा लुक Dhanbad News

    By MritunjayEdited By:
    Updated: Tue, 15 Oct 2019 07:57 AM (IST)

    वर्ल्ड बैंक की मदद से लगभग 400 करोड़ रुपये की लागत से 20 किमी तक 45 मीटर चौड़ी आठ लेन सड़क बनाई जा रही है। यह गोल बिल्डिंग से वाया मेमको मोड़ कांकोमठ तक जाएगी।

    यह रोड दिखाएगा कोल सिटी के नवनिर्माण का रास्ता, विदेशों जैसा होगा लुक Dhanbad News

    धनबाद, जेएनएन। झारखंड का पहला 8 लेन रोड का निर्माण धनबाद में हो रहा है। 400 करोड़ रुपये की लागत से धनबाद के गोल बिल्डिंग से काको मठ (हीरक रोड) के बीच 20 किमी की लंबी पट्टी पर निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इसका लुक एकदम विदेशों जैसा होगा। रोड विकास भी रास्ता खोलता है। यही कारण है कि 8 लेन रोड नए धनबाद के निर्माण का भी रास्ता खोल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हीरक रोड आने वाले दिनों में धनबाद का हार्ट ऑफ टाउन होगा। गोल बिल्डिंग से कांको मठ तक बनने वाली 20 किमी की सड़क के किनारे नया धनबाद बसेगा। झरिया से धनसार तक कोल बियरिंग एरिया है। यहां के लोग भविष्य में हीरक रोड यानी आठ लेन सड़क के किनारे अपना आशियाना बसा सकेंगे। सोमवार को मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने ये बातें कहीं।

    उन्होंने कहा कि वर्ल्ड बैंक की मदद से लगभग 400 करोड़ रुपये की लागत से 20 किमी तक 45 मीटर चौड़ी आठ लेन सड़क बनाई जा रही है। यह गोल बिल्डिंग से वाया मेमको मोड़ कांकोमठ तक जाएगी। धनबाद की यह सबसे चौड़ी सड़क होगी। मेयर ने कहा कि इस आठ लेन सड़क के साथ जो लिंक सड़क होगी, वह भी अनिवार्य रूप से 90 फीट चौड़ी होगी। पूरी तरह प्लानिंग के साथ नया धनबाद इस क्षेत्र में बसाया जा रहा है। यह सड़क सुव्यवस्थित और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर होगी। दो साल में इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

    • क्या-क्या होगा नए प्लान में
    • मुख्य सड़क के साथ-साथ दोनों ओर से टू लेन सर्विस लेन बनेगी।
    • मुख्य सड़क से अलग विशेष रूप से एक साइकिल ट्रैक भी होगा।
    • दो तरफ से फोर लेन सड़क : 8.5-8.5 मीटर।
    • दोनों ओर साइकिल ट्रैक : 2.5-2.5 मीटर।
    • सर्विस लेन : 7-7 मीटर
    • डिवाइडर : 1.5 मीटर

    न दुकानें टूटेंगी और न मकानः धनबाद में पहली बार ऐसी सड़क का निर्माण हो रहा है, जिसमें कोई भी निजी संपत्ति टूटने की स्थिति में नहीं होगी। 20 किलोमीटर सड़क के दोनों ओर सरकारी जमीन रहने की वजह से यह संभव हो रहा है। सरकार को किसी की जमीन का अधिग्रहण नहीं करना होगा। भूली के झारखंड मोड़ और डिनोबिली भूली के पास फुट ओवरब्रिज बनेगा।

    • हीरक रोड के विकास के कारक
    • गोल बिल्डिंग से कांकोमठ तक आधा दर्जन से अधिक सीबीएसई-आइसीएसई स्कूल।
    • बिरसा मुंडा पार्क के सामने पांच मंजिला नगर निगम भवन।
    • नावाडीह के सामने जिला भूअर्जन कार्यालय।
    • बिनोद बिहारी चौक के पास 250 करोड़ का सुपर स्पेशियलिटी कैंसर अस्पताल।
    • मटकुरिया फ्लाईओवर वाया आरा मोड़ तक और लिंक सड़क बिनोद बिहारी चौक तक।
    • मेमको मोड़ के पास कई अस्पताल, मॉल और मार्केट कांप्लेक्स।
    • गोल बिल्डिंग से मेमको मोड़ तक एक दर्जन से अधिक मार्बल शॉप।
    • इस सड़क के किनारे कई रेस्तरां, मैरिज हॉल, होटल, पार्क और कई मनोरंजन के ठिकाने।

    comedy show banner
    comedy show banner