Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Neeraj Murder Case: एमपी-एमएलए कोर्ट ने सभी आठ आरोपियों को किया बरी, अदालत के फैसले के बाद क्या बोले नीरज के भाई?

    धनबाद के सरायढेला में नीरज सिंह हत्याकांड के फैसले के बाद अशोक यादव के परिवार ने उच्च न्यायालय में अपील करने का निर्णय लिया है। वहीं नीरज सिंह के भाई अभिषेक सिंह ने भी उच्च न्यायालय में अपील करने की बात कही है। लोयाबाद में घोलटू महतो की पत्नी मीना देवी ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि दोषियों को ईश्वर की अदालत में सजा मिलेगी।

    By Balwant Kumar Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 28 Aug 2025 02:01 AM (IST)
    Hero Image
    Neeraj Murder Case: एमपी-एमएलए कोर्ट ने सभी आठ आरोपियों को किया बरी (अदालत प्रतीकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, धनबाद। बुधवार को शाम 5:30 बजे के समय था। जोरदार बारिश हो रही थी। सरायढेला के कृष्णा नगर में भी जोरदार बारिश हो रही थी।

    सभी घरों के दरवाजे बंद थे। पीसीसी पथ पर पानी की जोरदार धाराए बह रही थीं और एक गली के अंदर अशाेक यादव के मकान का दरवाजा बंद था। दरवाजा खटखटाने पर एक महिला बाहर आती है। पूछने पर बताया कि स्व. अशोक यादव का परिवार उपर के तल पर रहता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थोड़ी देर बाद उपर जाने पर सीढ़ी पर ही अशाेक यादव के छोटे पुत्र से मुलाकात होती है। यह बताने पर की अखबार से आए हैं तो उन्होंने कहा कि वे अभी कुछ नहीं कहना चाहते। नाम पूछने पर भी कहा कि अभी छोड़ दीजिए।

    कुछ आगे बात बढ़ाने पर उन्हाेंने बस इतना कहा कि परिवार के लोगों से बात कर आगे अपील करने पर निर्णय लिया जाएगा। अशोक यादव की पत्नी से मिलने की बात पर बेटे ने कहा कि रहने दीजिए।

    उच्च न्यायालय में करेंगे अपील 

    न्यायालय से फैसला आने के बाद कोर्ट से बाहर निकलने पर नीरज सिंह के भाई अभिषेक सिंह ने कहा कि वे उच्च न्यायालय में अपील करेंगे। उम्मीद के अनुरूप फैसला नहीं आया है। हालांकि इसके बाद वे कुछ भी नहीं बोले। अपनी गाड़ी में बैठे और रवाना हो गए।

    ईश्वर की अदालत में मिलेगी सजा

    लोयाबाद: एमपी-एमएलए के विशेष न्यायालय ने नीरज सिंह हत्याकांड मामले में आठ आरोपितों को बरी कर दिया है। इस हत्याकांड में नीरज सिंह के साथ उनके चालक घोल्टू महतो की मौत हुई थी। लोयाबाद मदनाडीह में घोलटू महतो का परिवार निवाश करता है।

    पत्नी मीना देवी इस फैसले से काफी निराश हैं। बस उन्होंने इतना ही कहा कि इस फैसले से वे काफी दुखी हैं। इस नरसंहार के लिए दोषियों को सजा मिलनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि उन्हें भगवान पर पूरा भरोसा है। उन हत्यारों को ईश्वर की अदालत में सजा जरूर मिलेगी।