Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेठी, गौरीगंज-रायबरेली में नहीं रुकेगी नीलांचल, लेट चलेगी आगरा कैंट-कोलकाता; धनबाद-पटना ट्रेन पर भी आया अपडेट

    Updated: Fri, 30 May 2025 07:00 AM (IST)

    पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस का मार्ग बदला गया है यह ट्रेन प्रतापगढ़ सुल्तानपुर व उतरेटिया होकर चलेगी। धनबाद-पटना इंटरसिटी समेत कई अन्य ट्रेनों को एलएचबी रैक से चलाने की तिथि घोषित की गई है जिससे यात्रियों को बेहतर और आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। रेलवे ने लखनऊ मंडल में अंडरपास निर्माण के कारण यह बदलाव किया है।

    Hero Image
    अमेठी, गौरीगंज व रायबरेली में नहीं रुकेगी नीलांचल, लेट चलेगी आगरा कैंट-कोलकाता

    जागरण संवाददाता, धनबाद। पुरी से आनंद विहार के बीच चलने वाली नीलांचल एक्सप्रेस के मार्ग में अस्थायी रूप से बदलाव किया गया है। शुक्रवार को चलने वाली 12875 पुरी-आनंदविहार नीलांचल एक्सप्रेस मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़, सुल्तानपुर व उतरेटिया होकर चलेगी। अमेठी, गौरीगंज व रायबरेली में इस ट्रेन का ठहराव नहीं होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसनसोल-जसीडीह मार्ग से शुक्रवार को चलने वाली 13006 अमृतसर-हावड़ा मेलतथा 13005 हावड़ा-अमृतसर मेल भी दोनों ओर से मार्ग बदल कर चलेगी। अमेठी, गौरीगंज व रायबरेली में ठहराव नहीं होगा।

    इसके साथ ही 31 मई को चलने वाली 13168 आगरा कैंट-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस डेढ़ घंटे नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

    रेलवे की ओर से बताया गया कि लखनऊ रेल मंडल के रायबरेली से गंगागंज के बीच अंडरपास निर्माण के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। इस वजह से ट्रेन मार्ग परिवर्तित कर चलेगी।

    फिर बदली तिथि, 29 जुलाई से एलएचबी रैक से चलेगी चर्लपल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस

    धनबाद होकर सप्ताह में दो दिन चलने वाली दरभंगा-चर्लपल्ली एक्सप्रेस को एलएचबी रैक से चलाने की तिथि फिर बदल गई है। पहले 29 जुलाई से तिथि निर्धारित की गई थी। बाद में तिथि में बदलाव कर 29 मई किया गया। अब गुरुवार को एक बार फिर जुलाई से एलएचबी रैक से चलाने की घोषणा की गई।

    17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 29 जुलाई तथा 17008 दरभंगा- सिकंदराबाद एक्सप्रेस एक अगस्त से पारंपरिक आइसीएफ कोच के स्थान पर अत्याधुनिक एलएचबी कोच से चलेगी। अभी सेकेंड एसी के दो, थर्ड एसी के सात, स्लीपर के 11 तथा जनरल के दो कोच जुड़ रहे हैं।

    एलएचबी में परिवर्तित होने से थर्ड एसी के छह तथा स्लीपर के आठ कोच ही जुड़ेंगे। स्लीपर के तीन एवं थर्ड एसी का एक कोच कम कर साधारण श्रेणी के चार कोच जोड़े जाएंगे।

    10 जुलाई से एलएचबी रैक से चलेगी धनबाद-पटना इंटरसिटी

    धनबाद से जसीडीह, झाझा होकर पटना जानेवाले यात्रियों को जुलाई से चमचमाते एलएचबी कोच में बैठ कर यात्रा का मौका मिलेगा। रेलवे ने धनबाद-पटना इंटरसिटी के साथ बरकाकाना-पटना व पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस को एलएचबी रैक से चलाने की तिथि की घोषणा कर दी है।

    13331 धनबाद- पटना एक्सप्रेस 10 जुलाई तथा वापसी में 13332 पटना-धनबाद इंटरसिटी 14 जुलाई से एलएचबी कोच के साथ चलेगी।

    13350 पटना- सिंगरौली एक्सप्रेस 10 जुलाई तथा 13349 सिंगरौली- पटना एक्सप्रेस 14 जुलाई एवं 13348 पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस 12 जुलाई व 13347 बरकाकाना- पटना पलामू एक्सप्रेस 13 जुलाई से एलएचबी कोच से चलेगी।

    एलएचबी में परिवर्तन होने से सेकेंड एसी के एक के बदले दो कोच, थर्ड एसी के तीन के बदले चार कोच, स्लीपर के सात के बदले छह कोच तथा साधारण श्रेणी के छह कोच जुड़ेंगे।