Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नया डांगा काली मंदिर में मां के मुकुट की चोरी

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 18 Dec 2018 07:41 PM (IST)

    निरसा नयाडांगा स्थिति प्रसिद्ध काली मंदिर से सोमवार की रात चोरी की वारदात सामने आई है।

    नया डांगा काली मंदिर में मां के मुकुट की चोरी

    संस, निरसा: निरसा थाना क्षेत्र के खास निरसा नयाडांगा स्थिति प्रसिद्ध काली मंदिर से सोमवार की रात माता की प्रतिमा के आभूषण चुरा लिए। प्रतिमा पर करीब तीन किलो चांदी के आभूषण थे।

    मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात कैद हो गई। घटना की सूचना पाकर निरसा पुलिस थाना प्रभारी सुषमा कुमारी पहुंचीं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी को पकड़ने के लिए प्रयास किया जा रहा है।

    जानकारी हो कि प्रतिदिन की भांति मंगलवार की सुबह मंदिर की साफ-सफाई करने रीना एवं सिकंदर जोजो उर्फ रोने मुंडा मंदिर परिसर पहुंचे। मंदिर का ताला टूटा हुआ था तथा दरवाजे के पास ही पड़ा था। अंदर मां काली की प्रतिमा के आभूषण गायब थे। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मक्खू ¨सह व पुजारी मदन मोहन मुखर्जी को इसकी जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की सारी गतिविधियां कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट नजर आ रहा है कि हाफ स्वेटर पहना युवक मंदिर की चारदीवारी तड़पकर मंदिर में प्रवेश करता है। लोहे के रॉड से मंदिर के मुख्य ताले को तोड़ने का प्रयास करता है।

    लगभग 40 मिनट के प्रयास के बाद ताला टूट जाता है। ताला टूटने के बाद वह मंदिर में प्रवेश कर वह मां के आभूषण चुरा लेता है। चोर ने मां के माथे पर लगा चांदी का मुकुट, गले का हार, नाक की नथिया, मांगटीका आदि ले गए। काली पूजा के समय लगा था सीसीटीवी कैमरा

    मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मधु ¨सह ने बताया कि पहले दो ही सीसीटीवी कैमरे मंदिर में लगे थे। इस वर्ष काली पूजा मेला के दौरान और भी सीसीटीवी कैमरे मंदिर की सुरक्षा के लिए लगाए गए थे। इस कारण चोर की हर गतिविधि सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गई है।