Govindpur के नंदलाल अग्रवाल बने मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष, अगले माह झरिया में होगा शपथ ग्रहण
नंद लाल अग्रवाल अपने कार्यकाल में समाज सुधार के साथ-साथ जनसेवा कार्य शिक्षा स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों को निरंतर बढ़ावा देंगे। उन्होंने कहा कि वो झरिया में 9-11 अप्रैल को आयोजित मंच के सप्तम प्रांतीय अधिवेशन में अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे।

धनबाद, जेएनएन। धनबाद के गोविंदपुर के रहने वाले नंदलाल अग्रवाल झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष चुने गए हैं। यह चुनाव सत्र 2021-23 के लिए हुआ है। चुनाव प्रक्रिया में अग्रवाल के खिलाफ किसी ने भी नामांकन नहीं किया। सिंगल नामांकन होने के कारण अग्रवाल को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है। नंद लाल अग्रवाल के निर्विरोध मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। धनबाद के संजय गोयल, संजीव अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, नंदलाल अग्रवाल, मनोज गोयल आदि ने बधाई दी है।
प्रदेश भर से मिल रही बधाई
रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने नंद लाल अग्रवाल को शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल एवं प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि नंद लाल अग्रवाल अपने कार्यकाल में समाज सुधार के साथ-साथ जनसेवा कार्य, शिक्षा स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों को निरंतर बढ़ावा देंगे। उन्होंने मारवाड़ी युवा मंच के निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल के कार्यकाल की भी प्रशंसा की।
झरिया में होगा शपथ ग्रहण समारोह
बधाई देने वालों में- महामंत्री ललित कुमार पोद्दार, अशोक नारसरिया, रतन मोर, कौशल राजगढ़िया, पवन कुमार पोद्दार, विनोद जैन, प्रदीप राजगढ़िया, कमल जैन, शिव शंकर साबू, प्रमोद अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, विष्णु सेन, वरुण जालान, दीपेश निराला, मनीष लोधा, अजय खेतान, विकास अग्रवाल, सुनील पोद्दार, आनंद जालान, सुनील केडिया, अमित चौधरी आदि शामिल है। नंदलाल अग्रवाल ने बताया कि वो झरिया में 9-11 अप्रैल को आयोजित मंच के सप्तम प्रांतीय अधिवेशन में अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे। उ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।