साइबर फ्रॉड का खेल उजागर, Muzaffarpur Cyber Police ने धनबाद से आरोपी दबोचा
Muzaffarpur Cyber Police: मुजफ्फरपुर पुलिस ने साइबर फ्रॉड का खुलासा करते हुए धनबाद से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी साइबर अपराध के खिलाफ ...और पढ़ें

मुजफ्फरपुर साइबर थाना की पुलिस ने धनसार से ठग को किया गिरफ्तार।
जागरण संवाददाता, धनबाद। Dhanbad News: साइबर ठगी के बढ़ते जाल में एक और बड़ा खुलासा सामने आया है। बिहार के मुजफ्फरपुर साइबर थाना पुलिस ने शनिवार को धनबाद के धनसार इलाके में छापेमारी कर साइबर ठगी के एक अहम कड़ी को धर दबोचा।
इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। धनसार निवासी रवि कुमार रजक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिस पर लाखों रुपये की ऑनलाइन ठगी में सीधे तौर पर शामिल होने का आरोप है।
सूत्रों के मुताबिक, मुजफ्फरपुर साइबर थाना में धर्मेंद्र कुमार नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ 2.24 लाख रुपये की साइबर ठगी की गई है। प्राथमिकी दर्ज होते ही साइबर थाना पुलिस ने तकनीकी जांच शुरू की। बैंक ट्रांजैक्शन, डिजिटल फुटप्रिंट और खातों की गहन पड़ताल में चौंकाने वाला सच सामने आया।
ठगी की रकम सीधे धनसार निवासी रवि कुमार रजक के बैंक खाते में ट्रांसफर हुई थी और बाद में उसी खाते से पूरी राशि की निकासी भी कर ली गई थी। डिजिटल सबूत हाथ लगते ही मुजफ्फरपुर साइबर थाना पुलिस ने धनसार थाना पुलिस से संपर्क साधा। संयुक्त कार्रवाई करते हुए शनिवार को धनसार इलाके में दबिश दी गई और रवि कुमार रजक को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को एसएनएमएमसीएच में मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया, जहां आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे मुजफ्फरपुर ले जाया गया। मुजफ्फरपुर साइबर थाना के इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि आरोपी के खाते का इस्तेमाल ठगी की रकम को मंगाने और निकालने के लिए किया गया।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस साइबर ठगी गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं तथा क्या आरोपी किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा है।
इस सनसनीखेज गिरफ्तारी के बाद धनसार सहित पूरे इलाके में साइबर अपराध को लेकर दहशत और चर्चा का माहौल है। पुलिस का कहना है कि साइबर अपराधियों पर शिकंजा और कसा जाएगा तथा ऐसे मामलों में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।