Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad Railway Station: जनरल टिकट वालों को दस रुपये में मिलेगी वेटिंग हॉल में एसी की हवा, जानिए

    By MritunjayEdited By:
    Updated: Sun, 20 Oct 2019 03:41 PM (IST)

    धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर से झरिया पुल तक एप्रोच रोड भी बनाया जाएगा। इसके निर्माण के बाद शहर में जाम की समस्या नियंत्रित होगी।

    Dhanbad Railway Station: जनरल टिकट वालों को दस रुपये में मिलेगी वेटिंग हॉल में एसी की हवा, जानिए

    धनबाद, जेएनएन। जनरल क्लास का टिकट लेकर Dhanbad Railway Station से सफर शुरू करने और खत्म करने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। आने वाले कुछ महीनों में जनरल क्लास के यात्री दस रुपये शुल्क देकर एसी वेटिंग हॉल में आराम कर सकेंगे। इसके लिए रेलवे की योजना तैयार है। धनबाद के सांसद पीएन सिंह, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, विधायक राज सिन्हा और डीआरएम अनिल कुमार मिश्र ने योजना को धरातल पर उतारने के लिए रविवार को नींव भी रख दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर से झरिया पुल तक एप्रोच रोड भी बनाया जाएगा। इसके निर्माण के बाद शहर में जाम की समस्या नियंत्रित होगी। ऐसी ही यात्री सुविधाओं के विस्तार को लेकर कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन धनबाद रेलवे स्टेशन पर रविवार को किया गया। एसी वेटिंग हॉल का निर्माण प्लेटफॉर्म नंबर एक पर किया गया। इस दाैरान स्टेशन के दक्षिणी और उत्तरी प्रवेश द्वार पर एक्स-रे बैगेज स्कैनर का उदघाटन हुआ। यह सुरक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। इसके माध्यम से यात्रियों के लगेज की जांच की जाएगी। दक्षिणी छोर पर सर्कुलेटिंग एरिया के उन्नीयकरण का शिलान्यास किया गया।

    comedy show banner
    comedy show banner