Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CMPFO: कोल इंडिया के 5.63 लाख पेंशनरों को लाइफ सर्टिफिकेट के साथ ही अब देना होगा फैमिली डिटेल, आश्रितों की दूर होगी परेशानी

    By MritunjayEdited By:
    Updated: Thu, 12 Aug 2021 08:19 AM (IST)

    कोल इंडिया में करीब 5.63 लाख पेंशनर्स हैं। लाइफ सर्टिफिकेट के साथ फैमिली सर्टिफिकेट देने का मकसद यह है कि उनके देहांत होने के बाद आश्रित को पेंशन फार्म भरना न पड़े। अगर छोटे-छोटे बच्चे हैं और पेंशन के हकदार हैं तो उन्हें भी इसका लाभ तुरंत मिल जाएगा।

    Hero Image
    कोयला खान भविष्य निधि संगठन मुख्यालय ( फाइल फोटो)।

    जागरण संवाददाता, धनबाद। कोयला खान भविष्य निधि संगठन ( CMPFO) अपने पेंशनरों को बेहतर सुविधा देने की दिशा में काम शुरू की दिया है। पेशनरों व उनके आश्रितों को कई तरह की परेशानी लगातार हो रही थी। आयुक्त अनिमेष भारतीय ने एसबीआई, रेलटेल सहित सीएमपीएफ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद आयुक्त भारतीय ने बताया कि पेंशनरों एवं उनके आश्रितों को हो रही परेशानियों को देखते हुए अब यह प्रयास किया जा रहा है कि उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। सीएमपीएफ ऐसी नीति तैयार करने में लगा है कि पेंशनरों को मुख्यालय व लिपिक के चक्कर से छुटकारा मिल जाए। बैंक स्तर पर उन्हें सारी प्रक्रिया पूरी कर भुगतान उनके आश्रित को चालू हो जाए। इसलिए यह निर्णय लिया गया कि अब नवंबर में पेंशनरों को लाइफ सर्टिफिकेट के साथ फैमिली सर्टिफिकेट भी देना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोल इंडिया में 5.63 लाख पेंशनर्स

    कोल इंडिया में करीब 5.63 लाख पेंशनर्स हैं। लाइफ सर्टिफिकेट के साथ फैमिली सर्टिफिकेट देने का मकसद यह है कि उनके देहांत होने के बाद आश्रित को पेंशन फार्म भरना न पड़े। छोटे-छोटे बच्चे भी हैं तो अगर वह पेंशन के हकदार हैं तो उन्हें भी इसका लाभ तुरंत बैंकों से ही मिल जाएगा ऐसी व्यवस्था हो रही है। केवल मृत्यु प्रमाण पत्र बैंक में देने के बाद से पेंशन भुगतान की प्रक्रिया उनके आश्रित को शुरू हो जाए। लाइफ सर्टिफिकेट देते ही सीएमपीएफ मुख्यालय से अलग से पेंशन पे आडर जारी किया जाएगा। बैठक में ज्वाइंट कमिश्नर यूपी कमल, रीजनल कमिश्नर आर के पी सिंह ,ओएसडी ईडीपी अभिजीत पाल, ओएसडी फाइनेंस मेराना, एसबीआई और रेलटेल के अधिकारी मौजूद थे।