Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIT ISM : अब तक 479 छात्रों का कैम्पस सेलेक्शन; माइक्रोसॉफ्ट ने 21 को दिया सबसे अधिक 43 लाख का पैकेज Dhanbad News

    By Sagar SinghEdited By:
    Updated: Sat, 28 Dec 2019 01:41 PM (IST)

    IIT ISM धनबाद में पहले राउंड के कैम्पस सेलेक्शन में अभी तक कुल 479 छात्रों का प्लेसमेंट 32 कंपनियों में हुआ है। 21 छात्रों को माइक्रोसॉफ्ट ने 43 लाख ...और पढ़ें

    Hero Image
    IIT ISM : अब तक 479 छात्रों का कैम्पस सेलेक्शन; माइक्रोसॉफ्ट ने 21 को दिया सबसे अधिक 43 लाख का पैकेज Dhanbad News

    धनबाद, (शशि भूषण)। आइआइटी आएसएम (IIT ISM Dhanbad) में एक दिसंबर से कैम्पस सेलेक्शन शुरू है। इस दौरान कुल 479 छात्रों का प्लेसमेंट 32 कंपनियां कर चुकी हैं। हालांकि अभी तीन राउंड का प्लेसमेंट होना बाकी है। प्लेसमेंट की शुरुआत में जीरो डे पर माइक्रोसॉफ्ट ने सबसे अधिक 21 छात्रों का चयन किया। इन सभी छात्रों को माइक्रोसॉफ्ट ने 43 लाख का पैकेज ऑफर किया। वहीं फोनपे ने चार तथा उड़ान ने एक छात्र को 40-40 लाख का पैकेज दिया है, जबकि सेल्सफोर्स ने तीन छात्रों को 35 लाख, एरिस्टा ने दो छात्रों को 29.24 का पैकेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश में आइआइटियन को शानदार पैकेज मिलना कोई नई बात नहीं है। हर साल ही कैंपस प्लेसमेंट में छात्रों को ऐसे ऑफर मिलते हैं। इस साल अभी तक के प्लेसमेंट में छात्रों को मिला औसत पैकज 14 लाख रुपये रहा है, जो पिछले वर्ष की तुलना में दो लाख रुपय अधिक है। वहीं, इस साल अभी तक का मिनिमम पैकेज नौ लाख रुपये हैं। साल 2018-19 में मिनिमम पैकेज पांच लाख रुपये रहा था।

    साल 2019-20 में अब तक का कैंपस प्लेसमेंट

    सर्वाधिक पैकेज - 43 लाख

    औसत पैकेज - 14 लाख

    टॉप 20 प्रतिशत छात्रों को 25 लाख रुपये

    मिनिमम पैकेज - 9 लाख रुपये

    दो साल के पैकेज की तुलना

    वर्ष      -    2018-19   -   2019-20

    सर्वाधिक पैकेज - 41.89 लाख - 43.31 लाख

    औसत पैकेज -    12 लाख    -  14 लाख   

    मिनिमम पैकेज -  5 लाख      -  9 लाख

    इन कंपनियों ने किया रूख

    माइक्रोसॉफ्ट, फोन पे, मॉर्गन स्टेनले, गोल्डमेन सेच, स्प्रीकंल, उड़ान, सेल्सफोर्स, वेदांता, बॉक्स8, एरिस्टा, रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड, टाटा स्टील, जोमैटो, अमेजॉन, फ्यूचर फस्र्ट वॉलमार्ट लैब

    सेक्टर वाइज प्लेसमेंट प्रतिशत में

    कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग - 63 प्रतिशत

    मेकेनिकल इंजीनियरिंग -  23 प्रतिशत

    इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग - 26 प्रतिशत

    सिविल इंजीनियरिंग - 16 प्रतिशत

    इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग - 32 प्रतिशत

    पर्यावरण इंजीनियरिंग - 12 प्रतिशत

    प्लेसमेंट में बीटेक अव्वल

    बीटेक - 396

    डुअल डिग्री - 15

    इंटिग्रेटेड एमटेक - 34

    एमटेक - 22

    एमएससी टेक - 12

    95% तक प्लेसमेंट रहने की उम्मीद : आइएसएम सीडीसी के चेयरमैन सतीस कुमार सिन्हा ने बताया कि कैंपस प्लेसमेंट की शुरूआत बेहतर रही है। अभी तीन राउंड का प्लेसमेंट बाकी है। संस्थान का प्रयास है बेंचमार्क तैयार करना। इंडस्ट्री की डिमांड के अनुसार इंजीनियर तैयार किया जा रहा है। बेहतर पैकेज मिलने का कारण भी यही है। ऐसी संभावना है कि प्लेसमेंट का प्रतिशत 95 प्रतिशत से उपर जाएगा।