Indian Railways IRCTC: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... बछवाड़ा में यार्ड रिमॉडलिंग के लिए रद रहेंगी 28 ट्रेनें
Indian Railways IRCTC सोनपुर रेल मंडल के बछवाड़ा में यार्ड रिमॉडलिंग का काम चल रहा है। इसके लिए रेलवे ने कुछ ट्रेनों का रद करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से धनबाद आने वाली माैर्य एक्सप्रेस भी प्रभावित होगी।

धनबाद, जेएनएन। फरवरी के अंतिम हफ्ते या मार्च के पहले सप्ताह ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो पहले ये जानकारी जरूर ले लें कि कहीं आपकी ट्रेन रद तो नहीं। इसकी वजह यह है कि रेलवे ने 25 फरवरी से तीन मार्च तक अलग अलग दिनों में 28 ट्रेनों को रद कर दिया है। रेलवे की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि बिहार के सोनपुर मंडल के बछवाड़ा स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग के कारण इस रूट से चलने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी। इसलिए कई ट्रेनों को रद किया गया है। कुछ ट्रेनों को अलग स्टेशन से चलाया जाएगा। कई ट्रेनें ऐसी भी हैं जिन्हें विभिन्न स्टेशनों पर रोक कर चलाया जाएगा। प्रभावित होने वाली ट्रेनों में माैर्य एक्सप्रेस भी शामिल है, जो वाया धनबाद झारखंड के हटिया रेलवे स्टेशन तक चलती है।
झारखंड की करीब एक दर्जन ट्रेनें प्रभावित
सोनपुर रेल मंडल के बछवाड़ा में यार्ड रिमॉडलिंग के कारण कोलकाता,हावड़ा और सियालदह से बिहार जानेवाली ट्रेनें प्रभावित होंगी ही धनबाद होकर चलने वाली मौर्य, रक्सौल हैदराबाद और सिकंदराबाद दरभंगा एक्सप्रेस भी प्रभावित रहेंगी। आसनसोल, मधुपुर और जसीडीह होकर चलने वाली कई ट्रेनें रद रहेंगी। इन ट्रेनों के रद होने से झारखंड के रेल यात्री परेशान होंगे। इनमें करीब एक दर्जन ट्रेनें झारखंड होकर चलती हैं।
रद और प्रभावित होनेवाली ट्रेनें
- 05028 गोरखपुर हटिया मौर्य एक्सप्रेस 28 फरवरी को रद
- 05027 हटिया गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस एक मार्च को रद
- 07006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस 28 फरवरी को बरौनी से खुलेगी
- 07007 सिकंदराबाद दरभंगा एक्सप्रेस 27 फरवरी को बरौनी में आधे घंटे रोकी जाएगी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।