गोरखपुर से 23 से 27 व संबलपुर से 26 से 29 सितंबर तक मौर्य एक्सप्रेस रद, बाघ एक्सप्रेस का रूट बदला
नवरात्र के दौरान ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस 26 से 29 सितंबर तक और गोरखपुर-संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस 23 से 27 सितंबर तक रद्द रहेगी। हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस का मार्ग भी बदला गया है। रेलवे ने गोरखपुर-गोंडा रेल मार्ग पर तीसरी लाइन चालू करने के कारण ट्रेनों के प्रभावित होने की जानकारी दी है।

जागरण टीम, धनबाद/जमताड़ा। नवरात्र के दौरान ट्रेनों का सफर मुश्किल होगा। झारखंड से ओडिशा और पूर्वांचल को जोड़ने वाली मौर्य एक्सप्रेस सितंबर के अंतिम सप्ताह में संबलपुर से चार दिन तो गोरखपुर से पांच दिनों तक रद रहेगी।
संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस 26 से 29 सितंबर तथा गोरखपुर-संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस 23 से 27 सितंबर तक नहीं चलेगी। इन तिथियों में टिकटों की बुकिंग भी बंद कर दी गई है। 22 से 25 सितंबर तक चलने वाली संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस गोरखपुर के बदले देवरिया सदर तक ही जाएगी।
हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस तथा काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस 22 से 26 सितंबर तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी। 21 सितंबर को चलने वाली काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस 90 मिनट तथा 22 को चलने वाली गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस 15 मिनट देर से चलाई जाएगी।
रेलवे की ओर से जारी सूचना में बताया कि पूर्वाेत्तर रेलवे के गोरखपुर-गोंडा रेल मार्ग पर गोरखपुर से डोमिनगढ़ के बीच तीसरी लाइन चालू करने को लेकर मुख्य संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के साथ ही नान इंटरलाकिंग होगा। इस वजह से ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
इससे पहले आठ सितंबर को गोरखपुर तथा नौ सितंबर को संबलपुर से चलने वाली मौर्य एक्सप्रेस दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में नान इंटरलाकिंग के कारण रद रहेगी।
हावड़ा से खातीपुरा व वडोदरा के बीच दो पूजा स्पेशल ट्रेन
त्योहारों पर निकलने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे दो पूजा स्पेशल ट्रेनें शुरू करेगा। यह ट्रेन हावड़ा को खातीपुरा से और कोलकाता को वडोदरा से जोड़ेगी।
03007 हावड़ा–खातीपुरा पूजा स्पेशल 28 सितंबर से दो नवंबर के बीच प्रत्येक रविवार को हावड़ा से रात 11:00 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन दोपहर 03:30 बजे खातीपुरा पहुंचेगी, जबकि 03008 खातीपुरा–हावड़ा पूजा स्पेशल 30 सितंबर से चार नवंबर के बीच प्रत्येक मंगलवार को खातीपुरा से सुबह 07:35 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 4:50 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार के आसनसोल मंडल में दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रूकेगी। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित डिब्बे उपलब्ध होंगे।
03109 कोलकाता-वडोदरा पूजा स्पेशल 30 सितंबर से 25 नवंबर के प्रत्येक मंगलवार को कोलकाता से 08:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 7:45 बजे वडोदरा जंक्शन पहुंचेगी। 03110 बडोदरा - कोलकाता पूजा स्पेशल दो अक्टूबर और 27 नवंबर के बीच प्रत्येक गुरुवार को वडोदरा जंक्शन से शाम 4:45 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 04:05 बजे कोलकाता पहुंचेगी।
यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित डिब्बे उपलब्ध होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।