'हम मेजर बोल रहे हैं... प्रिंस खान गैंग से हमारा कोई संबंध नहीं', सैफी अब्बास बोला- जिसमें दम होगा वह राज करेगा
धनबाद में मेजर सैफी अब्बास नामक व्यक्ति ने प्रिंस खान गिरोह से संबंध न होने का दावा करते हुए एक पत्र जारी किया है। पत्र में उसने प्रिंस खान को चेतावनी दी है जिससे गिरोह में फूट की आशंका जताई जा रही है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है ताकि मेजर की असली पहचान का पता लगाया जा सके।

जागरण संवाददाता, धनबाद। मैं मेजर सैफी अब्बास बोल रहा हूं। प्रिंस खान गैंग से मेरा कोई संबंध नहीं। वह वासेपुर सकर्स का सदस्य नहीं है। जिसमें दम होगा वो राज करेगा और दोबारा मीडिया में इज्जत से नाम लेना प्रिंसवा...।
यह पंक्तियां उस चिठ्ठी की हैं जो इंटरनेट मीडिया में जारी किया गया है। चिठ्ठी लिखने वाले ने अपने आप को मेजर खान उर्फ सैफी अब्बास बताया है। साथ ही उसने प्रिंस खान को चेतावनी भी दी है। इस चिठ्ठी के सामने आने के बाद अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रिंस खान गैंग अब टूटने लगा है।
यह लिखा है पत्र में
हम मेजर (सैफी अब्बास) बोल रहा हूं। प्रिंस खान गैंग से मेरा कोई वास्ता नहीं। इन लोगों के केस में मुझे शामिल नहीं किया जाए। मेरा अलग सिस्टम है। धनबाद की जनता और पुलिस बेवकूफ नहीं है। पांच साल से छोटे व्यापारी पर बम-गोली कौन चलवा रहा है।
वासुपेर के इदूल से मेरे नाम से रंगदारी मांगी गई, उससे मेरा कोई वास्ता नहीं है। वासेपुर मेरा घर है और मेजर घर का शेर नहीं। वासेपुर सर्कस में मेजर काम करना बंद कर दिया है।
धनबाद शहर किसी को दहेज में नहीं मिला है। जिसमें दम होगा वो राज करेगा। व्यापार और इज्जत के बीच में मत आना। दोबारा मीडिया में इज्जत से नाम लेना प्रिंसवा...। मेजर अब्बास गैंग।
कौन है मेजर? सैफी अब्बास या नसीमा अंसारी
गैंगेसटर प्रिंस खान के साथ दर्जनों अपराधिक मामलों में मेजर का नाम सामने आता रहा है। यह मेजर कौन है इसको लेकर भी तरह-तरह की सूचनाएं आती रही हैं। पहले किसी नसीम अंसारी का मेजर होने की बात सामने आयी थी।
फिर उसके बाद एक लड़की के मेजर बन कर धमकी भरी चिठ्ठियां लिखने का मामला सामने आया और अब सैफी अब्बास के मेजर होने की चिठ्ठी सामने आयी है।
ऐसे में अब धनबाद पुलिस के लिए यह चुनौती पूर्ण कार्य है कि मेजर कौन है उसे सामने लाया जाए। फिलहाल जो पत्र सामने आया है उससे यह साफ है कि प्रिंस खान के गैंग में उसके खास लोग ही काम नहीं करना चाहते।
मेजर उर्फ सैफी अब्बास के नाम से जो भी पत्र सामने आया है अभी उसकी जानकारी नहीं है। इसके बाद भी पुलिस इस मामले की जांच करेगी। - प्रभात कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।