Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maiya Samman Yojana: महिलाओं के लिए जरूरी खबर, मंईयां सम्मान योजना को लेकर DC ने जारी किए नए आदेश

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 09:12 PM (IST)

    धनबाद में उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। केंद्र प्रायोजित और सर्वजन पेंशन योजनाओं में भुगतान की स्थिति बताई गई। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के सत्यापन का निर्देश दिया गया साथ ही पेंशन त्रुटियों को दूर करने पर जोर दिया गया। प्रयोजन योजना के तहत सभी आवेदकों को स्वीकृति और भुगतान किया गया।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों का होगा सत्यापन: डीसी

    जागरण संवाददाता, धनबाद। उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सामाजिक सुरक्षा विभाग से संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई।

    समीक्षा के दौरान सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा द्वारा बताया गया कि केंद्र प्रायोजित योजनाओं में जून माह तक आवंटन उपलब्ध होने के कारण जून माह तक का भुगतान किया गया है, जबकि सर्वजन पेंशन योजना में अगस्त माह तक का भुगतान कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में 353000 महिलाओं को माह जुलाई तक का भुगतान किया गया है।

    सभी बीडीओ जल्द करें लाभुकों का सत्यापन

    उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास अधिकारी को जल्द से जल्द झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों का सत्यापन करने का निर्देश दिया ताकि योग लागू होगा भुगतान किया जा सके और अयोग्य लाभुकों का नाम पोर्टल से हटाया जा सके।

    इसके अलावा, पेंशन योजना के तहत वैसे लाभुक जिनका किसी त्रुटि के कारण भुगतान लंबित है, त्रुटि का निराकरण करने का निर्देश दिया गया, ताकि वैसे पेंशन के लाभुकों का भुगतान किया जा सके।

    बैठक के दौरान प्रयोजन योजना का भी समीक्षा बैठक किया गया। इसमें सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा ने बताया कि इस योजना के तहत प्राप्त सभी आवेदकों का स्वीकृति प्रदान कर दिया गया है तथा प्राप्त आवंटन के विरुद्ध शतप्रतिशत भुगतान कर दिया गया है।

    बैठक में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी साधना कुमारी, बाल संरक्षण अधिकारी संस्थागत देखरेख आनंद कुमार आदि उपस्थित रहे।