Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad: कार्त्‍त‍िक अमावस्‍या को बाघमारा के उग्र चंडी मंद‍िर होगी मां काली की पूजा अर्चना, तैयारी पूरी

    By Atul SinghEdited By:
    Updated: Wed, 03 Nov 2021 03:23 PM (IST)

    बाघमारा प्रखंड के कुमारजोरी पंचायत अंर्तगत सवालडीह स्थित उग्र चंडी काली मंदिर भक्तों के लिए आस्था व विश्वास का केंद्र है। रामपुर कपुरिया मालकेरा भेलाट ...और पढ़ें

    Hero Image
    क्तों की इस मंदिर के प्रति गजब की आस्था है। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, सिजुआ: बाघमारा प्रखंड के कुमारजोरी पंचायत अंर्तगत सवालडीह स्थित उग्र चंडी काली मंदिर भक्तों के लिए आस्था व विश्वास का केंद्र है। रामपुर, कपुरिया, मालकेरा, भेलाटांड, सिजुआ आदि इलाके के भक्तों की इस मंदिर के प्रति गजब की आस्था है। लोगों की माने तो जो भी यहां निश्छल मन से मंनत मांगते हैं उनकी मुरादें मां काली अवश्य पूरा करती है। ऎसे तो प्रतिदिन मां के मंदिर में पूजन होती है, लेकिन कार्तिक अमावस्या को भव्य पूजनोत्सव के साथ मेला का भी आयोजन किया जाता है। कोविड गाइडलाइन के तहत इस बार श्रद्धालु मेला का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पूजा करने पहुंचते हैं। गुरुवार की रात होने वाली विशेष पूजा की तैयारी पूरी कर ली गई है। दशकों पुराने इस मंदिर की स्थापना कब हुई थी, इसका सही-सही पता लोगों को नहीं है। ग्रामीणों की माने तो मां काली के साधक घनश्याम सुपकार ने ताल बागड़ा की झोपड़ी बनाकर यहां पूजा प्रारंभ की थी। उस समय इलाका जंगल से भरा हुआ था। धीरे-धीरे भव्य मंदिर की स्थापना हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाठा बलि की प्रथा: मंदिर में पाठा बलि की परंपरा है। टाटा सिजुआ 12 नंबर निवासी स्व. कालीपद महतो (काली मुंशी) के स्वजनों द्वारा सर्वप्रथम पाठा की बलि दी जाती है। इसे चक्षु दान का पाठा कहा जाता है। इसके उपरांत अन्य पाठा की बलि दी जाती है। लकड़का (मालकेरा) के भुनेश्वर कुंभकार मां की मूर्ति का निर्माण करते हैं। पहले उनके पूर्वज मूर्ति बनाया करते थे।