एनएच टू गहिरा मोड़ के पास एलपीजी टैंकर का प्रेशर वॉल हुआ लीक
देवली गोविदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच टू गहिरा मोड़ के पास रविवार की शाम चार बजे अचानक एलपीजी टैंकर का प्रेशर वॉल लीक हो गया। इससे चालक व स्थान ...और पढ़ें

देवली : गोविदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच टू गहिरा मोड़ के पास रविवार की शाम चार बजे अचानक एलपीजी टैंकर का प्रेशर वॉल लीक हो गया। इससे चालक व स्थानीय लोगों के बीच अफरातफरी मच गई। टैंकर से गैस निकलने के कारण स्थानीय लोगों की पहल पर आनन-फानन में वाहन को गहिरा के पास मैदान में ले जाया गया। इसके बाद टैंकर चालक अखिलेश पाल ने गोविदपुर थाना की पुलिस व अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही थोड़ी देर में दमकल टैंकर के पास पहुंच गया। इसके बाद अग्निशमन कर्मी गैस रिसाव से सुरक्षा में जुट गए। जानकारी के अनुसार वाहन संख्या एचआर 38क्यू-7818 टैंकर में हल्दिया से एलपीजी लेकर गोरखपुर जा रहा था। टैंकर चालक 17 टन 410 केजी एलपीजी लेकर चला था। अचानक गहिरा के पास प्रेशर वॉल लीक हो गया। बिरसा पुल पर अवैध कोयला लेकर जा रहा टेंपो पलटा
चासनाला : सुदामडीह थाना क्षेत्र के मोहलबनी बिरसा पुल पर रविवार को अवैध रूप से कोयला ले जा रहा टेंपो भागने के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना के बाद चालक टेंपो को छोड़ कर फरार हो गया। इससे पुल पर जाम लग गया। सूचना पाकर सुदामडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और टेंपो को जब्त कर थाना ले आई। बताते हैं कि टेंपो पर चार बोरी अवैध कोयला लदा हुआ था। बिरसा पुल पर तैनात सीआइएसएफ के जवानों ने टेंपो को रोकने का प्रयास किया। जिस पर चालक टेंपो को तेज गति से भगाने लगा। इस क्रम में पलट गया। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस छानबीन में लगी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।