Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेलमच्चो पुल से यातायात बंद, परेशान हो रहे वाहन चालक व राहगीर

    महुदा धनबाद को राजधानी रांची से जोड़ने वाले राष्ट्रीय उच्च पथ 32 के दामोदर नदी पर बने तेल

    By JagranEdited By: Updated: Fri, 04 Dec 2020 09:21 PM (IST)
    Hero Image
    तेलमच्चो पुल से यातायात बंद, परेशान हो रहे वाहन चालक व राहगीर

    महुदा : धनबाद को राजधानी रांची से जोड़ने वाले राष्ट्रीय उच्च पथ 32 के दामोदर नदी पर बने तेलमच्चो पुल की शुक्रवार को लोड टेस्टिंग शुरू हो गई है। इस कारण सुबह से ही पुल से वाहनों का आना जाना बंद हो गया है। पुल के दोनों ओर बेरिकेटिग लगाई है और पुलिस बल तैनात कर दी गई है। धनबाद-बोकारो की ओर से पुल पर आने जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक रास्ते से भेजा जा रहा है। हालांकि जानकारी के अभाव में चालक पुल के पास वाहन लेकर पहुंच जा रहे हैं, जिन्हें बाद में लौटाया जा रहा है। शनिवार दिन बारह बजे तक टेस्टिग पूरा हो जाने की संभावना है। कोलकाता की मिथकॉन कंपनी की टीम टेस्टिंग कर रही है। कंपनी के निदेशक कृष्णेंदु मंडल ने बताया कि पुल की मौजूदा भार क्षमता जानने के लिए आधुनिक तकनीक से जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि पुल कितना लोड सह सकता है। पुल के उपरी सतह पर भी लोड वाहन को खड़ा करके भार क्षमता देखी जा रही है। गुरुवार रात 12 बजे से जांच शुरू हुई व शनिवार रात 12 बजे तक जांच की प्रक्रिया चलेगी। अगर भार सहन क्षमता में कमी पाई गई तो मरम्मत कार्य किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -------------

    पैदल चलने वाले पुराना पुल का कर रहे इस्तेमाल

    पैदल चलने वाले नदी पर अवस्थित पुराने पुल होकर आवाजाही करते देखे गए। पहले साइकिल और मोटरसाइकिल भी पुराने पुल से गुजर रही थी, लेकिन बाद में मिट्टी गिराकर उसमें आवाजाही बंद कर दी गई। पुराना पुल में गढ्ढा और खतरे को देख प्रशासन ने यह कदम उठाया है।

    ----------------

    पुल से आवाजाही बंद होने से लोगों की बढ़ी परेशानी

    -----

    टेस्टिंग को लेकर पुल पर आवाजाही बंद किए जाने से लोगों को धनबाद-बोकारो आने जाने में अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है। वैकल्पिक रास्ते से जाने में एक तो अधिक दूरी और दोगुना से भी अधिक भाड़ा लग रहा है। महुदा मोड़ पर यात्री बस का इंतजार करते देखे गए। कई यात्री महुदा मोड़ से वापस लौट गए। पुल पर आवाजाही बंद होने से कई लोगों ने धनबाद-बोकारो जाने का यात्रा रद कर दिया, लेकिन जरूरतमंद पैदल ही पुराने पुल कर रहे थे। पुल पार खड़े वाहनों को दोगुणा से भी अधिक भाड़ा देकर गंतव्य को जा रहे थे।