Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holi Dry Day: दारू के दाम से नहीं लड़खड़ा रहे कदम, प्रति बोतल वसूले जा रहे 20 से 60 रुपये अधिक; फिर भी दुकानों पर भीड़

    Updated: Mon, 25 Mar 2024 10:09 AM (IST)

    होली के दिन भले ही शराब की बिक्री पर रोक लगी हो लेकिन इसके शौकीनों को इससे कोई फिक्र नहीं पड़ता दिख रहा है। दुकानों पर प्रिंट रेट से अधिक कीमत पर दाम वसूला जा रहा है फिर भी लोग कतारों में खड़े दिखाई दे रहे हैं। दारू के दाम से ग्राहकों के कदम नहीं लडखड़ा रहे हैं। प्रति बोतल 20 से 60 रुपये अधिक वसूले जा रहे हैं।

    Hero Image
    होली के बाद बढ़ी शराब की खूब डिमांड।

    जागरण संवाददाता, धनबाद। होली के दिन शराब बिक्री पर रोक रहेगी। इस दिन ड्राई डे घोषित किया गया है। इसलिए शौकीनों की भीड़ रविवार को दुकानों पर उमड़ पड़ी। हालांकि, इन अनुज्ञप्ति प्राप्त दुकानों पर प्रिंट रेट से अधिक दर पर शराब बेची गई। फिर भी पीने वालों के कदम नहीं लड़खड़ाए। खरीदने के लिए रात कर खड़े रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रिंट रेट से अधिक कीमत पर शराब की बिक्री

    मेमको मोड़ की दुकानों में राॅयल स्टैग की एक बोतल 800 रुपये प्रति बोतल में बेची जा रही थी, जबकि इसका एमआरपी 740 रुपये है। इसी प्रकार पार्क मार्केट स्थित दुकान में नीब के एमआरपी पर 20 रुपये और हाफ पर 40 रुपये अतिरिक्त वसूला जा रहा था। इसी प्रकार से जिले के अन्य इलाकों में भी शराब की कीमत प्रिंट रेट से अधिक दर पर वसूलने की बात सामने आ रही है।

    दुकानों के बाहर लगी खरीददारों की कतारें

    रविवार सुबह दस बजे जिले भर में अंग्रेजी शराब दुकानें खुल गई थीं, लेकिन बहुत ही कम लोग खरीदारी के लिए पहुंच रहे थे। वहीं शाम होते ही अचानक इन दुकानों पर खरीदारों की भीड़ बढ़ गई। देखते ही देखते सभी दुकानों के सामने लोग अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए।

    दूसरी तरफ एमआरपी से अधिक की राशि वसूल किए जाने को लेकर उत्पाद विभाग मौन है। अधिकारियों ने ऐसे मामलों की जानकारी देने के बाद जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।

    स्टाॅक व कलेक्शन का मिलान होने पर खुलेगा मामला

    अनुज्ञप्ति प्राप्त शराब दुकानों पर ऑनलाइन भी पेमेंट लेने की व्यवस्था की गई है। इन दुकानों पर नगद बिक्री पर यदि रोक लगाई जाए और केवल आनलाइन पेमेंट हो तो स्टाॅक व कलेक्शन का मिलान करने पर अंग्रेजी शराब की बिक्री में वसूली जा रही अधिक राशि का मामले का खुलासा किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: Jharkhand Accident News: चाईबासा-चक्रधरपुर मार्ग पर सड़क हादसा! ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो को कुचला, एक घायल

    यह भी पढ़ें: Holi 2024: होली में खूब बढ़ी मटन-चिकन और मछली की डिमांड, एक किलो की कीमत जान उड़ जाएंगे होश