नींबू की कीमतों में लगी आग, 2 व 4 रुपये में बिकने वाला नींबू पहुंचा 10 से 15 रुपये
गर्मी के दस्तक के साथ नींबू के भाव बढ़ने लगे है। गर्मी के बढ़ने के साथ नींबू पानी सोडा जलजीरा के साथ ताजगी का अहसास कराने वाला नींबू तेवर दिखाना शुरू ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, झरिया : गर्मी के दस्तक के साथ नींबू के भाव बढ़ने लगे है। गर्मी के बढ़ने के साथ नींबू पानी, सोडा, जलजीरा के साथ ताजगी का अहसास कराने वाला नींबू तेवर दिखाना शुरू कर चुकी है। इस गर्मी नींबू लाेगों के स्वाद को कुछ ज्यादा ही खट्टा कर रहा है। सामान्य रूप से बाजार में दो से चार रूपये में बिकने वाला नींबू इन दिनों 10 से 15 रूपये की दस से प्रति पीस बिक रहा है। नींबू के बढ़ते दामों से लोगों के पसीने छूट रहे है। एसा ही हाल रहा तो खुदरा बाजार में दस रूपये प्रति पीस की दस से नींबू बिकने के आसार दिख रहे है। व्यापारियों की माने तो नींबू के भाव प्रति वर्ष गर्मी के मौसम में बढ़ता है। परंतु इस वर्ष गर्मी के दस्तक के साथ ही नींबू के भाव तेज होते जा रहे है। वही आवक कम होने की वजह से भी इनके भाव तेज हुए है। व्यापारियों की माने तो मद्रास का नींबू का स्वाद सबसे खट्टा होता है वही पेट की बीमारियों से राहत दिलाने के लिए मद्रास का नींबू सबसे फायदेमंद होता है। व्यापारियों ने बताया कि जून तक नींबू के भाव तेज रहेंगे। फिलहाल नींबू के भाव इसी प्रकार आसमान चढ़े रहेंगे। जून के बाद ही इसके भाव कम होने की संभावना है।
नींबू के फायदे
- नींबू विटामिन सी पाया जाता है।साथ ही इसमें विभिन्न प्रकार के विटामिन जैसे थियामिन, रिबोफ्लोविन, नियासिन, विटामिन बी, फोलेट व विटामिन ई का मात्रा पाया जाता है।
- पाचन क्रिया वजन संतुलित करने और कई तरह के कैंसर से बचाव करने में नींबू पानी मददगार होता है। नींबू पानी में कई प्रकार के मिनरल्स जैसे आयरन, मैग्नीशियम, फास्फोरस, कैल्शियम, पोटैशियम आदि पाया जात है।
- नींबू पानी का स्वास्थ्य पर पड़ने वाला सबसे महत्वपूर्ण फायदा है। इसका किडनी स्टोन से राहत पहुंचाना। मुख्यरूप से किडनी स्टोन शरीर से बिना किसी परेशानी के निकल जाता है।
- नींबू पानी में मौजूद नींबू का रस हाइड्रोक्लोरिक एसिड व पित्त सिक्रेशन के प्रोडक्शन में वृद्धि करता है। जो पाचन के लिए आवश्यक है। साथ ही यह एसिडिटी और गठिया के खतरे को भी कम करता है।
- नींबू पानी बायोफ्लेवोलॉयड, विटामिन सी और फइटोन्यूट्रियंट्स होता है। जो शरीर की प्रतिरोधक क्षमता की शक्ति बढ़ाने में मदद करता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।