Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद में फर्जी दस्तावेज बनाकर कौड़ियों के दाम में बेच दी करोड़ों की जमीन, 2 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 03:39 AM (IST)

    कालूबथान में जमीन माफियाओं ने कलियासोल प्रखंड के सालुकचापड़ा गांव में करोड़ों की जमीन को फर्जी दस्तावेजों से बेच दिया। रैयत परेश मंडल की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। परेश मंडल का आरोप है कि श्यामल मंडल और फकीर मंडल ने फर्जी वंशावली बनाकर उनकी जमीन सिनर्जी बिजनेस प्रालि को बेच दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच दी करोड़ों की जमीन। (जागरण)

    संवाद सूत्र, कालूबथान। जमीन माफियाओं ने कलियासोल प्रखंड के सालुकचापड़ा गांव की करोड़ों रुपये की जमीन फर्जी दस्तावेज के आधार पर कौड़ियों के दाम में बेच दिया।

    जमीन के रैयत बलियापुर थाना क्षेत्र के दलाबड़ गांव निवासी परेश मंडल ने जब इस बात की शिकायत कलियासोल सीओ व कालूबथान ओपी में लिखित शिकायत की तो पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को हिरासत में लेकर कालूबथान ओपी में पूछताछ कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परेश मंडल ने कहा है कि सालुकचापड़ा गांव में मौजा नंबर 178, हाल खाता संख्या एक में उसकी दो एकड़ 42 डिसमिल रैयती जमीन है। यह जमीन उनके पिता स्व. अकलू मंडल व चाचा स्व. विभूति मंडल के नाम से है। इसका दस्तावेज भी है।

    लेकिन उक्त जमीन को सालुकचापड़ा गांव निवासी श्यामल मंडल व फकीर मंडल ने फर्जी दस्तावेज व मेरे पूर्वज के फर्जी वंशावली बनाकर मात्र 44 लाख रुपये में आठ सितंबर 2025 को सिनर्जी बिजनेस प्रालि नामक कंपनी को बेच दिया है।

    जिसका मालिक धनबाद धैया निवासी वरूणा मंडल (पिता जितेन मंडल) है। फर्जी दस्तावेज में पिंड्राहाट के शीतल हलदार व आशीष बाउरी गवाह है। उपरोक्त लोगों ने कंपनी के मालिक के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा कर जमीन बेची है।

    इधर परेश मंडल की शिकायत पर कालूबथान ओपी पुलिस ने शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे आरोपित श्यामल मंडल व उसके सहयोगी बबलू मंडल को कालूबथान ओपी में लाकर पूछताछ कर रही है।

    ओपी प्रभारी नितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रैयत की ओर से मिली शिकायत के आधार पर दोनों को जमीन बेचने के संबंध मे पूछताछ की जा रही है। सीओ के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर पीड़ित परिवार ने सीओ व ओपी प्रभारी से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।