धनबाद के ललित अग्रवाल बने झारखंड केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव
धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित अग्रवाल झारखंड केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव चुने गए हैं। रांची में हुई आमसभा में ...और पढ़ें

ललित अग्रवाल( बाएं से दूसरे)।
जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (डीसीडीए) के अध्यक्ष ललित अग्रवाल झारखंड केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव चुने गए हैं। ललित अग्रवाल की इस उपलब्धि पर धनबाद एसोसिएशन के सदस्यों और दवा व्यवसायियों ने उन्हें बधाई दी हैं।
झारखंड केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की आमसभा पिछले दिनों रांची में हुई। सभा में आल इंडिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महासचिव राजीव सिंघल और कोषाध्यक्ष अमित गर्ग मुख्य अतिथि थे। मुख्य चुनाव पदाधिकारी रामबाबू सिंह ने सत्र 2025-28 के लिए नए पदाधिकारियों की घोषणा की।
इसमें उमेश श्रीवास्तव को प्रदेश अध्यक्ष, बोकारो के सुभाषचंद्र मंडल को महासचिक, धनबाद के ललित अग्रवाल को संयुक्त सचिव, श्रीकांत को कोषाध्यक्ष और टाटा के पंकज छाबड़ा को आर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री निर्विरोध निर्वाचित किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।