Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रक मलिकों की समस्या को लेकर जिला खनन पदाधिकारी से मिला कोयलांचल ट्रक हाइवा ओनर्स एसोसिएशन

    By Atul SinghEdited By:
    Updated: Thu, 27 Jan 2022 05:46 PM (IST)

    माडा रेजिस्ट्रेशन को लेकर ट्रक मालिकों को हो रही समस्या के निदान हेतु जिला खनन पदाधिकारी से कोयलांचल ट्रक हाइवा ओनर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मिला। प्रतिनिधिमंडल ने डीएमओ को बताया कि साइट ठीक से चल नहीं रहा जिससे सभी ट्रक-हाइवा मालिक परेशान है।

    Hero Image
    प्रतिनिधिमंडल ने डीएमओ को बताया कि साइट ठीक से चल नहीं रहा जिससे सभी ट्रक-हाइवा मालिक परेशान है।

    जागरण संवाददाता धनबाद : माडा रेजिस्ट्रेशन को लेकर ट्रक मालिकों को हो रही समस्या के निदान हेतु जिला खनन पदाधिकारी से कोयलांचल ट्रक हाइवा ओनर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मिला। प्रतिनिधिमंडल ने डीएमओ को बताया कि साइट ठीक से चल नहीं रहा जिससे सभी ट्रक-हाइवा मालिक परेशान है, ओटीपी जनरेट नहीं हो रहा,ऊपर से 600 रुपए का अतिरिक्त शुल्क से भी ट्रक मालिकों के सामने अलग दिक्कत खड़ी हो गई है, जिसपर खनन पदाधिकारी ने बताया कि अब साइट सुचारू रूप से चल रहा है और आगे भी किसी भी प्रकार समस्या होने पर विभाग तुरंत निदान करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसोसिएशन के महासचिव अभिषेक सिंह ने बताया कि हम ट्रक हाइवा मालिकों की समस्या को हर उचित स्थान पर मांग रखेंगे,आज माडा रेजिस्ट्रेशन में हो रही दिक्कत को लेकर हम जिला खनन पदाधिकारी से मिले है उन्होंने सकारात्मक आश्वासन दिया है तथा 600 रुपये शुल्क हम ट्रक हाइवा मालिक किसी भी कीमत पर नहीं देंगे क्योंकि माल कंपनी बेचती है कोई व्यवसायी खरीदता है सिर्फ धुलाई के लिए हम क्यों भुगतान करें,जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि इसके लिए पथ निर्माण विभाग से मिलना होगा एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण झा ने कहा कि हम जल्द ही संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से मिल अपना पक्ष रखेंगे,प्रतिनिधिमंडल में रंजीत सिन्हा, जितेंद्र कुमार,आकिब रजा खान, सत्यम कुमार झा,टिंकू साव,दिलीप यादव आदि थे।।