धनबाद होकर चलेगी कोलकाता-अहमदाबाद सारे जहां से अच्छा एक्सप्रेस
धनबाद गुजरात जानेवालों के लिए अगले सप्ताह से एक और ट्रेन मिल जाएगी। रेलवे ने कोलकाता से अहमदाबाद जानेवाली साप्ताहिक ट्रेन सारे जहां से अच्छा एक्सप्रेस को हरी झंडी दे दी है। अहमदाबाद से 14 जुलाई और कोलकाता से 17 जुलाई से इस ट्रेन को चलाया जाएगा।

जागरण संवाददाता, धनबाद : गुजरात जानेवालों के लिए अगले सप्ताह से एक और ट्रेन मिल जाएगी। रेलवे ने कोलकाता से अहमदाबाद जानेवाली साप्ताहिक ट्रेन सारे जहां से अच्छा एक्सप्रेस को हरी झंडी दे दी है। अहमदाबाद से 14 जुलाई और कोलकाता से 17 जुलाई से इस ट्रेन को चलाया जाएगा। इस ट्रेन के चलने से धनबाद और बोकारो के साथ-साथ धनबाद रेल मंडल के लातेहार, गढ़वा समेत पूरे सीआइसी सेक्शन के यात्रियों को गुजरात पहुंचने की सीधी ट्रेन मिल जाएगी। इससे पहले अप्रैल-मई में भी ट्रेन ली थी, लेकिन मई के बाद इसे अचानक रद कर दिया गया। अब यात्रियों की मांग पर एक बार फिर इस ट्रेन को चलाने की घोषणा की गई है। हालांकि अब तक दोनों ओर से टिकटों की बुकिग शुरू नहीं हुई है। एक-दो दिनों में टिकट मिलने लगेंगे। इन स्टेशनों से होकर चलेगी :
कोलकाता, दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, चंद्रपुरा, फुसरो, बोकारो थर्मल, बरकाकाना, डालटनगंज, गढ़वा रोड, नगरउंटारी, चोपन,, सिगरौली, कटनी मरवाड़ा, दामोह, सागर, बीना, संत हिरदाराम नगर, उज्जैन, नगदा, रतलाम, गोधरा, छायापुरी, आनंद और नडियाड।
भोपाल के बजाय संत हिरदाराम नंबर जाएगी :
कोलकाता-अहमदाबाद पहले भोपाल होकर चलती थी। अब इस ट्रेन को संत हिरदाराम नगर होकर चलाया जाएगा। भोपाल जानेवाले यात्रियों को इसी स्टेशन पर उतरना होगा। 09413 अहमदाबाद-कोलकाता
अहमदाबाद - रात 9:05
धनबाद - दिन 10:20
कोलकाता - दोपहर 3:15
09414 कोलकाता-अहमदाबाद
कोलकाता - दोपहर 1:10
धनबाद - शाम 5:15
अहमदाबाद - सुबह 7:15 अब गरीब रथ और स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का इंतजार
धनबाद : कोलकाता-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस के चलने के साथ ही धनबाद से गुजरने वाली लगभग सभी ट्रेन पटरी पर लौट जाएगी। लेकिन धनबाद से खुलने वाली ट्रेनों का इंतजार बरकरार रहेगा। धनबाद-भुवनेश्वर गरीब रथ, धनबाद-टाटानगर स्वर्णरेखा एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों पर रेलवे अब तक मौन है। धनबाद से चलने वाली झारग्राम मेमू, धनबाद-विष्णुपुर मेमू और धनबाद-सिदरी पैसेंजर जैसी ट्रेनों के पहिए मार्च 2020 से थमे हैं। ट्रेनों को चलाने को लेकर अधिकारियों का यही कहना है कि प्रस्ताव भेजा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।