Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल यात्रीगण कृपया ध्यान दें... 19 की रात बंद रहेगी ई-टिकट सेवा, रिटायरिंग रूम भी नहीं होंगे बुक

    By MritunjayEdited By:
    Updated: Thu, 17 Feb 2022 06:18 PM (IST)

    Indian Railways News कोलकाता पीआरएस डाटा सेंटर के शटडाउन की वजह से शनिवार देर रात 1145 से रविवार अलसुबह 315 तक रेलवे के आरक्षित टिकट ई-टिकट रेलवे की आ ...और पढ़ें

    Hero Image
    19 फरवरी की रात डाउन रहेगी ई-टिकट बुकिंग सर्विस।

    जागरण संवाददाता, धनबाद। रेल यात्रियों से जुड़ी जरूरी खबर। 19 फरवरी की रात धनबाद समेत देश के कई राज्यों में रेलवे टिकट बुक नहीं होंगे। कोलकाता पीआरएस डाटा सेंटर के शटडाउन की वजह से 19 फरवरी शनिवार देर रात 11:45 से रविवार अलसुबह 3:15 तक रेलवे के आरक्षित टिकट, ई-टिकट, रेलवे की आनलाइन पूछताछ सेवा, रिटायरिंग रूम की आनलाइन बुकिंग समेत अन्य तमाम आनलाइन सेवाएं बंद रहेंगी। कोलकाता पीआरएस डाटा सेंटर से छह रेलवे जोन जुड़े हैं। उन रेलवे जोन के दायरे में आने वाले एक दर्जन से अधिक राज्यों के शहरों में रेलवे की सेवाएं बंद रहेंगी। इस बाबत रेलवे ने सूचना जारी की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन रेलवे जोनों में बंद रहेंगी सेवाएं

    पूर्व रेलवे, पूर्व मध्य रेल, दक्षिण पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, पूर्व तटीय रेलवे और नार्थ फ्रंटियर रेलवे। ये छह रेलवे जोन पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, यूपी, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, पूर्वोत्तर के राज्यों में फैले हैं। राहत की बात यह है कि पीआरएस डाटा सेंटर रात के समय बंद रहेगा। इस समय बहुत कम लोग ही ई-टिकटों की बुकिंग करते हैं। 

    इन राज्यों में प्रभावित रहेंगी सेवाएं

    झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, आंध्र प्रदेश व तेलंगाना के कुछ हिस्से, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र के कुछ हिस्से, असम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, सिक्कीम, मणिपुर, मिजोरम व मेघालय।

    रेल जीएम का दौरा टला, अब सात मार्च को आएंगे

    पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक अनुपम शर्मा का 18 फरवरी को धनबाद रेल मंडल में होने वाला वार्षिक निरीक्षण टल गया है। उनके निरीक्षण की नई तिथि सात मार्च निर्धारित की गई है। रेल जीएम के वार्षिक निरीक्षण को लेकर तकरीबन एक महीने से तैयारी चल रही है। इस साल ग्रैंड कार्ड सेक्शन पर जीएम का वार्षिक निरीक्षण प्रस्तावित है। धनबाद रेल मंडल के बंधुआ से धनबाद तक जीएम वार्षिक निरीक्षण करेंगे। रेल मंडल ने पूरी ताकत झोंक दी थी। तैयारियां अंतिम चरण में थी, पर जीएम का आगमन स्थगित हो गया।