Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Town Hall Dhanbad: जीर्णोद्धार के बाद बदल गई सूरत और सीरत, जानें-एक दिन का किराया

    By MritunjayEdited By:
    Updated: Fri, 29 Jan 2021 09:49 AM (IST)

    New Town Hall Dhanbad वातानुकूलित पूरा भवन सुसज्जित स्टेज लाइट माइक सिस्टम साउंड प्रुफ दीवार पुश बैक चेयर सोफा रोलिंग पर्दा मखमली फर्श बालकनी की सुविध ...और पढ़ें

    Hero Image
    न्यू टाउन हॉल धनबाद का आंतरिक लुक ( फोटो जागरण)।

    धनबाद, जेएनएन। भाड़ा या किराया पर यदि कोई मकान, दुकान, हॉल या भवन लेना हो तो उसके आकार, प्रकार और स्थान के हिसाब से किराया देना पड़ता है। यह बात निजी भवन अथवा मकानों के लिए जायज है, लेकिन क्या आपको मालूम है कि धनबाद में एक सरकारी भवन ऐसा भी है जिसका एक दिन का किराया एक लाख रुपये से ज्यादा है। हम बात कर रहे है धनबाद के न्यू टाउन हॉल की। जिसका हाल के दिनों में ही जीर्णोद्वार किया गया है। इसका किराया इतना बढ़ा दिया गया है कि आम आदमी किसी कार्य के लिए बुकिंग करने से पहले साै बार सोचेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दिन की बुकिंग पर छूट

    जिला परिषद धनबाद के अधीन यह न्यू टाउन हॉल गोल्फ मैदान के पास है। इसका एक दिन का किराया 70 हजार रुपये, सुरक्षित जमा राशि 30 हजार अतिरिक्त और 18 फीसद जीएसटी। यानी कुल एक लाख 18 हजार रुपये। अगर दो दिन की बुकिंग कराते हैं तो यह राशि थोड़ी कम हो जाती है। अब ऐसे में सरकार के इस भवन को कोई आम इंसान या संस्था एक दिन के लिए भी बुकिंग नहीं करा सकती।

    न्यू टाउन हॉल की विशेषता

    वातानुकूलित पूरा भवन, सुसज्जित स्टेज लाइट, माइक सिस्टम, साउंड प्रुफ दीवार, पुश बैक चेयर, सोफा, रोलिंग पर्दा, मखमली फर्श, बालकनी की सुविधा, आधुनिक शौचालय, जनरेटर, पार्किंग, दो ग्रीन रूम और करीब 850 लोगों की बैठने की क्षमता आदि उपलब्ध है।

    सरकारी विभागों के लिए महज 20 हजार

    वैसे इस न्यू टाउन हॉल को केवल सरकारी विभाग काफी सस्ते दर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। सरकारी विभागों के लिए इसका एक दिन का किराया महज 20 हजार रुपये है। ऐसे में यदि अब आप इस न्यू टाउन हॉल को एक दिन के लिए लेना चाहते हैं तो समझ सकते हैं आपको क्या करना होगा।