Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां कीजिए फुल मस्ती, बच्चों से बड़ों तक के मनोरंजन का इंतजाम

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Fri, 08 Dec 2017 04:30 PM (IST)

    रंग-बिरंगे फूलों से सुसज्जित पार्क, पिकनिक स्पॉट, वाटर पार्क ने खूबसूरती में चार चांद लगा दिया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    यहां कीजिए फुल मस्ती, बच्चों से बड़ों तक के मनोरंजन का इंतजाम

    धेमोमेन (आसनसोल), जेएनएन। नए वर्ष पर सैलानियों की पहली पसंद बनता जा रहा पनोरमा वाटर पार्क। यहां का प्राकृतिक सौंदर्य भी सैलानियों को काफी भाता है। रंग-बिरंगे फूलों से सुसज्जित पार्क, पिकनिक स्पॉट, वाटर पार्क ने खूबसूरती में चार चांद लगा दिया है। नववर्ष के आगमन के लिए कुछ दिन ही शेष बचा है। सैलानियों का पहुंचना शुरू हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल हाइवे पर चौरंगी स्थित पनोरामा पार्क में पिछले वर्ष की तुलना में सुविधाओं को बढ़ाया गया है। पार्क में प्रवेश के शुल्क को भी कम किया गया है। यहां बच्चों का झूला, रेलगाड़ी, खेलने आदि की पूरी व्यवस्था है। पिकनिक के लिए काफी बड़ा मैदान भी है। पार्क प्रबंधक सुभम कुमार ने बताया कि यहां आने वालों की संख्या बढ़ी है। खाने-पीने के लिए वातानुकूलित रेस्टोरेंट भी है।  

    ऐसे पहुंचे वाटर पार्क 

    जीटी रोड नेशनल हाइवे संख्या दो पर बंगाल के रूपनारायणपुर जाने वाली मार्ग पर चौरंगी मोड़ के समीप स्थित है पेनोरमा वाटर पार्क। यहां निजी और किराए के वाहन के साधन से आसानी से पहुंच सकते हैं। धनबाद से वाहन से जाने पर जीटी रोड के किनारे ही यह अवस्थित है। वहीं धनबाद से ट्रेन से भी वहां आसानी से पहुंचा जा सकता है। अपने साधन से भी जाया जा सकता है।

    आसनसोल बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से इसकी दूरी 14 किमी है। वहां से किराए की बस और ऑटो से भी जा सकते हैं। आप चाहें तो आसनसोल स्टेशन से रिजर्व कर टैक्सी से भी वहां पहुंच सकते हैं। धनबाद से करीब एक घंटे की दूरी पर यह पार्क है।

    यह भी पढ़ेंः इन युवाओं की तकनीक बचाएगी बाइक सवार की जान