Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CMPF फंड के गलत तरीके से इस्‍तेमाल की CBI जांच की मांग; BMS के कोल प्रभारी ने कहा- मजदूरों की सुरक्षा करनी होगी तय

    Updated: Fri, 19 Jan 2024 12:45 PM (IST)

    भारतीय मजदूर संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष व कोयला प्रभारी के लक्ष्मा रेड्डी ने शुक्रवार को धनबाद में कहा कि सीएमपीएफ फंड का गलत तरीके से इन्वेस्टमेंट करने वाले के खिलाफ जवाबदेही तय होनी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि कोयला खान भविष्य निधि संगठन में भ्रष्टाचार फैला है। उन्‍होंने मामले की सीबीआई जांच होने की मांग की। उन्‍होंने कोयला श्रमिकों की सुविधाओं पर भी बात की।

    Hero Image
    भारतीय मजदूर संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष व कोयला प्रभारी के लक्ष्मा रेड्डी व अन्‍य।

    जागरण संवाददाता, धनबाद। कोयला सेक्टर से रिटायर श्रमिकों को पेंशन फंड को लेकर दिक्कतें आ रही हैं। उनका रिविजन नहीं हो रहा है। पेंशन फंड को लेकर कोल इंडिया से लेकर कोयला मंत्रालय तक आवाज उठ रही है, लेकिन कोयला खान भविष्य निधि संगठन में भ्रष्टाचार फैला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फंड का गलत तरीके से हो रहा इस्‍तेमाल

    फंड का गलत तरीके से इन्वेस्टमेंट करने वाले लोगों के खिलाफ जवाबदेही तक तय नहीं हो रही है, यह पूरी तरह से गलत है। सीबीआई पूरे मामले की जांच करें। ये बातें भारतीय मजदूर संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष व कोयला प्रभारी के लक्ष्मा रेड्डी ने शुक्रवार को धनबाद में कही।

    श्रमिकों को लाभ उपलब्‍ध कराएं कंपनियां

    उन्होंने कहा कि कोयला उद्योग में चुनौतियां काफी है। कोयला श्रमिकों को मिलने वाली सुविधा निरंतर मिलती रहे, साथ ही ठेका श्रमिकों को मिलने वाले लाभ समझौता के तहत कंपनियां उपलब्ध कराए इसको लेकर आंदोलन करने की जरूरत है। कोल इंडिया प्रबंधन से लगातार इस पर चर्चा हो रही है कि श्रमिकों की सुविधा पर प्रबंधन विशेष ध्यान दें।

    मजदूरों की सुरक्षा पर ध्‍यान देने की जरूरत

    जेबीसीसीआई सदस्य रेड्डी ने कहा कि देश में कोयले की मांग तेजी से बढ़ रही है। कोयला देश का सबसे बड़ा ऊर्जा का स्‍त्रोत है। इसके उत्पादन की बढ़ोतरी में कोयला मजदूर दिन रात मेहनत कर लक्ष्य हासिल करने में लगे है। डीजीएमएस व कोयला कंपनियों को सुरक्षा के प्रति गंभीरता से विचार करना चाहिए।

    शून्य दुर्घटना लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में सेफ्टी पर ध्यान देना होगा। धरातल पर काम करने की जरूरत है। मौके पर डीसीकेएस के महामंत्री उमेश सिंह, कोल इंडिया सेफ्टी बोर्ड सदस्य व संघ के कार्यकारी अध्यक्ष रामधारी, सीएमपीएफ यूनियन के महासचिव सीबी प्रसाद, सुशील कुमार, केके सिंह आदि मौजूद थे।

    कार्यकर्ताओं को दिया एकजुटता का मंत्र

    कोयला प्रभारी के लक्ष्मा रेड्डी ने धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ में उठे विवाद को लेकर कहा कि कार्यकर्ताओं को एकजुटता बना कर रखने की जरूरत है।

    विवाद पैदा करने वाले लोगों को संगठन से बाहर कर दिया है। गलत लोगों द्वारा संगठन का नाम लेकर काम करने वाले लोगों को खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है।

    संगठन संविधान व विचारधारा से चलता है। उन्होंने कहा कि ईसीएल, बीसीसीएल व सीसीएल में संगठनात्मक पहलुओं पर काम किया जा रहा है। तीन कंपनी के दौरा इस क्रम का हिस्सा है।

    यह भी पढ़ें: कल आमने-सामने होंगे CM हेमंत सोरेन और ED की टीम, रांची में सुरक्षा व्‍यवस्‍था को लेकर अलर्ट

    यह भी पढ़ें: झारखंड के निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड पर नहीं हो रहा इलाज, विभाग की इस लापरवाही से भटकने को मजबूर हैं मरीज