टूटी पटरी देख कीमैन ने रुकवा दी ट्रेन, जोधपुर एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बची
धनबाद कुछ पल की देर हो जाती तो बड़ी रेल दुर्घटना हो सकती थी। हावड़ा से जोधपुर जा रह

धनबाद : कुछ पल की देर हो जाती तो बड़ी रेल दुर्घटना हो सकती थी। हावड़ा से जोधपुर जा रही यात्रियों से भरी ट्रेन गुजरने ही वाली थी। उसके पीछे भुवनेश्वर से आनंदविहार जानेवाली ट्रेन भी थी। पर ठीक समय पर कीमैन महेंद्र प्रसाद की नजर बुरी तरह टूट चुकी रेल पटरी पर गई और उन्होंने पीडब्ल्यूआइ और स्टेशन मास्टर को फौरन इत्तला कर ट्रेन को रुकवा दिया। वाकया धनबाद रेल मंडल के टनकुप्पा और बंधुआ स्टेशन के बीच का है। सुबह लगभग छह बजे हुई घटना के कारण लगभग डेढ़ घंटे तक अप लाइन पर रेल सेवा प्रभावित रही। पटरी ठीक होने के बाद सुबह साढ़े सात बजे जोधपुर एक्सप्रेस रवाना हुई। उसके पीछे भुवनेश्वर आनंदविहार एक्सप्रेस को भेजा गया।
10 एमएम तक टूट गई थी पटरी
जाड़े में तापमान में बदलाव से रेल पटरी में अक्सर दरार आ जाती हैं। पर सोमवार की सुबह टनकुप्पा के पास आई दरार काफी अधिक थी। रेल पटरी 10 एमएम तक टूट चुकी थी। इससे ट्रेन गुजरती तो बड़ा हादसा हो सकता था। रेल दुर्घटना टालने वाले कीमैन को पुरस्कार की अनुशंसा की गई है।
15 तक नक्सलियों का खूनी क्रांति सप्ताह, हाई अलर्ट
नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का खूनी क्रांति सप्ताह शुरू हो गया है। इसे लेकर 15 नवंबर तक धनबाद रेल मंडल में हाई अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि नक्सली सप्ताह को लेकर रेल परिचालन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट हेमंत कुमार ने आरपीएफ व आरपीएसएफ जवानों को हाई अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। आपात परिस्थितियों के लिए पेट्रोल स्पेशल तैयार रखने और धनबाद स्टेशन पर शाम छह से सुबह छह बजे तक श्वान दस्ते को मुस्तैद रहने को कहा गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।