Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8 लेन सड़क की जरुरत नहीं पर रिंग रोड को फोर लेन करने से समस्या का होगा समाधान, सरकार को कराया अवगत : JMM MLA Dhanbad News

    By Sagar SinghEdited By:
    Updated: Thu, 08 Oct 2020 10:56 PM (IST)

    धनबाद में 20 किमी लंबी आठ लेन सड़क से फुट ओवरब्रिज सर्विस लेन और साइकिल ट्रैक को हटाए जाने को लेकर सियासत जारी है। टुंडी विधायक मथुरा महतो ने कहा कि ध ...और पढ़ें

    Hero Image
    टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि रिंग रोड को फोरलेन करने की जरुरत।

    धनबाद, जेएनएन। धनबाद में 20 किमी लंबी आठ लेन सड़क से फुट ओवरब्रिज, सर्विस लेन और साइकिल ट्रैक को हटाए जाने को लेकर सियासत जारी है। टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि धनबाद को आठ लेन सड़क की जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा कि फिलहाल तो रिंग रोड को फोरलेन करने की जरुरत थी। सिर्फ एक हिस्से को फोरलेन करने का फायदा नहीं होगा। इस मामले में सरकार के पास अपना पक्ष भी रख दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक के सुर में सुर मिलाते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने भी कहा कि धनबाद के विकास के लिए सड़क उपयोगी है। हालांकि, कटौती का जो प्रस्ताव गया वो भी गलत नहीं है। चार लेन सड़क बनने से जरुरतें पूरी हो जा रही हैं तो आठ लेन की क्या जरुरत है। कांग्रेस नेता ने कहा का सरकार कोई भी हो जिले में विकास का काम नहीं रुकना चाहिए।

    बता दें कि धनबाद के आठ लेन सड़क को चार लेन करने को लेकर खूब सियासत हो रही है। भाजपा इसे धनबाद का हकमारी बता रही है। साथ ही हेमंत सरकार पर शहर के विकास के जरूरी आठ लेन सड़क को छीनने का भी आरोप लगा रही है। पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल का कहना है कि भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस सड़क का डीपीआर तैयार किया गया था। इसको लेकर सोशल मीडिया पर हेमंत सरकार की खूब किरकिरी हो रही है।