Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटा सिजुआ व निचितपुर में मनी जयंती

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 15 Feb 2021 06:39 PM (IST)

    सिजुआ निचितपुर टाटा सिजुआ छह नंबर स्थित विधायक मथुरा प्रसाद महतो के आवासीय कार्यालय परि ...और पढ़ें

    Hero Image
    टाटा सिजुआ व निचितपुर में मनी जयंती

    सिजुआ, निचितपुर: टाटा सिजुआ छह नंबर स्थित विधायक मथुरा प्रसाद महतो के आवासीय कार्यालय परिसर तथा झारखंड मोड़ स्थित झामुमो कार्यालय में सोमवार को पूर्व सांसद स्व. टेकलाल महतो की जयंती मनाई गई। टाटा सिजुआ में विधायक के अलावा लोगों ने तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। विधायक मथुरा ने गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कल्याणकारी कार्यों को याद करते हुए कहा कि टेकलाल बाबू झारखंड आंदोलन के अग्रणी सिपाही थे। राज्य की जनता उनके संघर्ष की कृति को हमेशा याद रखेंगे। पूर्व मुखिया मो. आजाद, बसंत महतो, सकरू महतो, बाबूनाथ महतो, अनिल महतो, अर्जून महतो, सुमित महतो, लक्ष्मीकांत महतो आदि शामिल थे। विधायक मथुरा के अलावा मोर्चा के जिला सचिव पवन कुमार महतो, मदन महतो, बसंत महतो, गणेश महतो, गोरा बाउरी, उत्तम कुमार दत्ता, महेंद्र निषाद, मनोज निषाद, धीरेन महतो, संतोष रवानी, महेश कुंभकार, विकास कुमार महतो, तरुण महतो, अर्जून महतो, चंदन गुप्ता, दीपक महतो, संतोष साव आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -----------------

    रिकू के हत्यारों को मिले फांसी की सजा

    संस, निचितपुर: दिल्ली में बजरंगदल समर्थक रिकू शर्मा की हुई हत्या के.विरोध में हिदू क्रांति संघ के समर्थकों ने ईस्ट बसुरिया एक नंबर कॉलोनी में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी रिकू के हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे थे। संघ के जिलाध्यक्ष सुमित सिंह ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिये धनसंग्रह कार्य में लगे रिकू की पिछले दिनों हत्या कर दी गई है। वे लोग हत्यारों को शीघ्र फांसी की सजा दिलाने की मांग कर रहे थे। श्याम मिश्रा, दीपक चौधरी, अमरजीत भारती, छोटू कुमार, प्रह्लाद कुमार, प्रकाश कुमार, राहुल तुरी आदि शामिल थे।