Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच के संयोजक जिग्नेश मेवाणी को रिहाई की मांग की गई

    By Atul SinghEdited By:
    Updated: Tue, 26 Apr 2022 04:16 PM (IST)

    भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा झूठे मुकदमे फंसाने की साजिश के खिलाफ मोदी सरकार का पुतला दहन किया गया। गुजरात के विधायक व राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच के संयोजक जिग्नेश मेवाणी की गिरफ्तारी की कड़े शब्दों में निंदा करता है और उनकी तत्काल रिहाई की मांग करता है।

    Hero Image
    कड़े शब्दों में निंदा करता है और उनकी तत्काल रिहाई की मांग करता है।

    जासं, धनबादः झारखंड दलित शोषण मुक्ति मंच, नेशनल फेडरेशन आंबेडकर मिशन, रविदास समाज संघर्ष समिति तथा अन्य दलित संगठनों के तत्वधान में प्रदर्शन किया गया। बताया गया कि राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच के संयोजक जिग्नेश मेवानी को अभिलंब रिहा करो तथा भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा झूठे मुकदमे फंसाने की साजिश के खिलाफ मोदी सरकार का पुतला दहन किया गया। गुजरात के विधायक व राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच के संयोजक जिग्नेश मेवाणी की गिरफ्तारी की कड़े शब्दों में निंदा करता है और उनकी तत्काल रिहाई की मांग करता है। बताया गया कि मेवाणी को असम पुलिस ने 21 अप्रैल की आधी रात को गिरफ्तार किया था और गिरफ्तार कर उन्हें असम ले जाया गया और कोकराझार में पुलिस की हिरासत में रखा है। असम में भाजपा के नेता ने मेवाणी के एक ट्वीट के संबंध में पुलिस शिकायत दर्ज की थी। जिसके आधार पर गुजरात के भीतर जाकर गिरफ्तारी को अंजाम देने का दुस्साहस असम पुलिस ने किया है। भाजपा दोनों राज्यों में सत्ता में है और उनकी इस हरकत से भाजपा का हिंसक सत्तावादी शासन एक बार फिर से उजागर हो गया है। शिव बालक पासवान ने कहा कि अगर भाजपा यह सोचती है कि वह दमन के पहिए से असहमति की आवाजों को कुचल सकती है, तो उसके लिए अच्छा यह होगा कि वह इतिहास में वापस जाए और जाने कि इस किस्म के सत्तावादी शासनों और शासकों का क्या हश्र हुआ था। यह देश संविधान से चलेगा, देश के शासक वर्ग संविधान की धज्जियां उड़ा कर तानाशाह के रास्ते पर जाना है इस देश के लिए दुर्भाग्यवश है। दलित संगठनों ने जिग्नेश मेवाणी की तत्काल रिहाई की मांग करता है।इसके साथ ही झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरन से अपील है की दलितों पर बढ़ते जुल्म के खिलाफ सोच विचार कर सुरक्षा व्यवस्था की जाए। मौके पर शशि भूषण कुमार, प्रेम बच्चन, राम बालक धारी ,सोनू पासवान दिलीप राम, नीलू दास, रमेश कुमार, मंटू दास, गणेश भारती, नकुल देव सिंह, कार्तिक प्रसाद हाडी़, बबलू दास आदि मौजूद थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें