Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand: 26 जनवरी तक इन रेलवे स्टेशनों पर नहीं भेजे जा सकेंगे पार्सल, सुरक्षा कारणों से रेलवे ने लिया फैसला

    By Jagran NewsEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Sun, 22 Jan 2023 03:38 PM (IST)

    अगर आपने ट्रेन से अपना कोई सामान दिल्ली भेजने की प्लानिंग की है तो उसे 26 जनवरी तक टाल दें क्योंकि 23 से 26 जनवरी तक न सिर्फ दिल्ली बल्कि दिल्ली में जितने भी रेलवे स्टेशन हैं वहां पार्सल न पहुंचेंगे और न ही वहां से कहीं भेजे जा सकेंगे।

    Hero Image
    दिल्ली के इन स्टेशनों पर नहीं उतारे जा सकेंगे पार्सल।

    धनबाद, जागरण संवाददाता: अगर आपने ट्रेन से अपना कोई सामान दिल्ली भेजने की प्लानिंग की है तो उसे 26 जनवरी तक टाल दें। ऐसा इसलिए क्योंकि 23 से 26 जनवरी तक न सिर्फ दिल्ली बल्कि दिल्ली में जितने भी रेलवे स्टेशन हैं, वहां पार्सल न पहुंचेंगे और न वहां से कहीं भेजे जा सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए इस पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी गई है। उत्तर रेलवे ने सभी जोन को इससे जुड़ा पत्र भी जारी कर दिया है। धनबाद समेत रेल मंडल के सभी पार्सल दफ्तरों में रेलवे ने नोटिस भी चिपका दिया है।

    इन स्टेशनों पर नहीं भेजे जा सकेंगे पार्सल 

    रेलवे की ओर से बताया गया है कि सुरक्षा कारणों से दिल्ली, नई दिल्ली, आनंदविहार, हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली सराय रोहिल्ला और दिल्ली आदर्श नगर स्टेशनों पर सभी तरह के पार्सल 23 से 26 जनवरी तक बंद रहेंगे। न तो इन स्टेशनों पर पार्सल उतारा जा सकेगा और न ही कहीं भेजा जा सकेगा। रेलवे ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि इन स्टेशनों से खुलने और वहां पहुंचने वाली ट्रेनों के साथ-साथ गुजरने वाली ट्रेनों के पार्सल भी नहीं उतारे जाएंगे।

    गणतंत्र दिवस को लेकर धनबाद रेलवे अलर्ट

    गणतंत्र दिवस को लेकर रेलवे ने अलर्ट भी जारी किया है। धनबाद में पार्सल में आने वाले सामानों की जांच के बाद ही लोडिंग करने की अनुमति दी जा रही है। पार्सल कर्मचारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। धनबाद से खुलने और गुजरने वाली ट्रेनों में आरपीएफ स्पेशल ड्राइव चला रही है।

    गणतंत्र दिवस के चलते रेलवे ने स्टेशनों पर बढ़ाई सुरक्षा 

    डॉग स्क्वाड के साथ आरपीएफ की टीम रेलवे स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म व ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों के सामानों की जांच भी कर रहे हैं। खास तौर पर देर रात की ट्रेनों में विशेष निगरानी शुरू की गई है। स्टेशन के लगेज स्कैनर के पास आरपीएफ को सक्रिय कर दिया गया है। सीसीटीवी से निगरानी भी बढ़ा दी गई है।