Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Panchayat Chunav Result 2022 LIVE: अंतिम चरण में वोटों की गिनती का आज तीसरा दिन

    By Deepak Kumar PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 02 Jun 2022 08:56 AM (IST)

    Jharkhand Panchayat Chunav Result 2022 तीसरे दिन भी मतगणना निर्धारित समय से शुरू हो गई है। राजकीय पाॅलीटेक्नीक काॅलेज धनबाद में गोविंदपुर एवं बलियापुर प्रखंडों के लिए तो गुरु नानक कालेज भूदा में निरसा कलियासोल और एग्‍यारकुंड प्रखंडों के हुए चुनावों के लिए मतों की गिनती की जा रही है।

    Hero Image
    Jharkhand Panchayat Chunav Result 2022: आज देर शाम तक ही अंतिम परिणाम आने की संभावना है।

    जागरण संवाददाता, धनबाद: त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की मतगणना शहर के दो स्थानों पर पिछले मंगलवार से चल रही है। तीसरे दिन गुरुवार को भी यह निर्धारित समय से शुरू हो गई है। राजकीय पाॅलीटेक्नीक काॅलेज धनबाद में गोविंदपुर एवं बलियापुर प्रखंडों के लिए तो गुरु नानक कालेज भूदा में निरसा, कलियासोल और एग्‍यारकुंड प्रखंडों के हुए चुनावों के लिए मतों की गिनती की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीएन कॉलेज में लगभग 80 प्रतिशत वोटों की गिनती पूरी: गुरु नानक काॅलेज में गिनती का लगभग 80 प्रतिशत काम मतगणना के दूसरे दिन यानी बुधवार की शाम तक पूरा किया जा चुका था। इस केंद्र पर तीनों प्रखंडों को मिलाकर कुल 67 पंचायतों के लिए इतने ही मुखिया और सात जिला परिषद के सदस्यों का चुनाव किया जाना है। इसके अलावा पंचायत समिति सदस्यों और वार्ड सदस्यों के निर्वाचन के मतदान के बाद मतों की गिनती चल रही है। चूंकि बुधवार शाम तक जिला परिषद सदस्य के चार सदस्यों के अलावा मुखिया के 54 सीटों के भाग्य का फैसला भी हो चुका है, इस लिहाज से अब कुछ ही घंटों में मतगणना को अंतिम रूप दिए जाने का दावा जिला प्रशासन से जुड़े अधिकारी कर रहे हैं। हालांकि पिछले दो दिनों से चल रही मतों की गिनती की रफ्तार को देखते हुए आज देर शाम तक ही अंतिम परिणाम आने की संभावना है।

    जिला पंचायती राज पदाधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि कोशिश है कि हर हाल में दोपहर तक इन तीन प्रखंडों के परिणामों को अंतिम रूप दे दिया जाए। कहा कि अब केवल तीन जिला परिषद सदस्य औेर 15 पंचायतों के मुखिया के लिए मतों की गिनती तेज गति से की जा रही है। जल्द ही इसे पूरा करा लिया जाएगा।

    पॉलीटेक्निक कैंपस में तीसरे दिन मतगणना स्‍थल के बाहर जुटी समर्थकों की भीड़: पॉलीटेक्निक परिसर में भी आज तीसरे दिन मतगणना का कार्य शुरू हो गया है। बीते दो दिनों से मतों की गिनती का कार्य चल रहा है। मतगणना शुरू होने के साथ ही बाहर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की उत्सुकता एक बार फिर से बढ़ गई है। हर कोई अपनी जीत को लेकर उत्साहित है। पॉलीटेक्निक परिसर के सामने ही विभिन्न प्रत्याशियों के पंडाल बने हुए हैं। गेट के सामने ही कुछ दूरी पर ठेले-खोमचे वालों को जगह मिली हुई है। पुलिस-प्रशासन की ओर से सभी को 100 मीटर दूर रहने का निर्देश दिया जा रहा है।

    फूल-मालाओं की बंपर बिक्री: प्रत्याशियों की जीत के बाद गेंदा फूल के माला की काफी बिक्री हो रही है। फूल माला बेचने वाले मुकेश कुमार ने बताया कि 2 दिनों से अच्छी खासी बिक्री हुई है। एक माला की कीमत 30 रुपये है। माला के लिए फूल बंगाल से आ रहे हैं।

    पॉलीटेक्निक परिसर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद: पॉलीटेक्निक परिसर के चारों ओर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। पूरब और उत्तर की दिशा में मतगणना कार्य चलने के कारण प्रत्याशियों की सबसे ज्यादा भीड़ है। पुलिस की ओर से दो अलग-अलग घेरा बनाए गए हैं। फिलहाल काउंटिंग स्थल तक जाने के लिए पास की जांच हो रही है। कई प्रत्याशियों के समर्थक बिना पास के ही अंदर जाने की कोशिश कर रहे हैं, जिन्‍हें वहां खड़े पुलिस के जवान लौटा रहे हैं।

    comedy show banner