Flood Alert: भारी बारिश के बाद झारखंड में कई नदियां उफान पर, बंगाल के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी
धनबाद में लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है जिससे पश्चिम बंगाल में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) ने कई इलाकों के लिए चेतावनी जारी की है। मैथन और पंचेत डैम से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

बलवंत कुमार, धनबाद। राज्यभर में लगातार हो रही बारिश के कारण यहां की नदियां उफान पर हैं। राज्य की प्रमुख नदियों और यहां की जीवन रेखा दामोदर बारिश के कारण पूरे उफान पर है। इसी प्रकार से बराकर नदी का भी यही हाल है। इसके अलावा अन्य सहायक छोटी नदियां जमुनिया, गोबई, इरजी और खुदिया भी लबालब भरी हुई हैं।
ऐसे में इन नदियों के कारण पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में बाढ़ के संभावित खतरे को देखते हुए दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) ने कुछ इलाकों के लिए चेतावनी जारी की है। फिलहाल यह कदम सुरक्षा के दृष्टिकोण से उठाया गया है।
नदियों के जलस्तर में हुई भारी वृद्धि के कारण धनबाद के दोनों डैम में भी काफी पानी भरा हुआ है। दामोदर और बराकर नदी पर डैम बने हुए हैं। बराकर नदी पर मैथन डैम और दामोदर नदी पर पंचेत डैम है। इनकी सुरक्षा को देखते हुए डीवसी प्रबंधन की ओर से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है।
इन दोनों जगहों से बीते एक सप्ताह के दौरान 4.78 लाख एकड़ फीट पानी छोड़ा जा चुका है। यह सिलसिला अब भी जारी है। वहीं, बारिश के कारण तेनुघाट और कोनार डैम में भी पानी के बढ़ते जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए लगातार पानी छोड़ा गया है।
ऐसे में इन दोनों बांधों से आने वाला पानी पंचेत और मैथन डैम में जमा हो रहा है। वहीं, बारिश के कारण भी इन दोनों डैम में काफी पानी जमा हो चुका है। बुधवार को मैथन डैम से 2691 एकड़ फीट और पंचेत से 71,431 एकड़ फीट पानी छोड़ा गया है।
28 जून को मैथन से अब तक सबसे अधिक 10,539 एकड़ फीट पानी छोड़ा गया था, वहीं पंचेत डैम से मंगलवार को 72,023 एकड़ पानी निकाला गया। इसके अलावा बीते सात दिनों की बात करें तो मैथन से 46,135 एवं पंचेत से 4.31लाख एकड़ फीट पानी रीलिज किया जा चुका है।
पश्चिम बंगाल के लिए बाढ़ की चेतावनी:
मैथन और पंचेत डैम से पानी छोड़ने को लेकर डीवीसी ने पश्चिम बंगाल के चार इलाकों के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी किया है। इसके अनुसार दुर्गापुर, सदरघाट, सुरेकलना और आमता में नदी के आसपास रहने वालों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है।
दोनों डैम में जलस्तर की स्थिति को देखते हुए नियमित तौर पर पानी छोड़ा जा रहा है। लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में सुरक्षा के दृष्टिकोण से बांगाल को एलर्ट जारी किया गया है। विशेष परिस्थितियों में अत्यधिक पानी छोडने की स्थिति बनती है तो दोनों राज्य सरकारों को सूचना जारी कर दिया जाता है। - अरविंद सिंह, जनसंपर्क पदाधिकारी, डीवीसी मैथन

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।