Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand: BCCL को अगले 5 साल में सौ मिलियन टन कोयला उत्पादन का दिया गया लक्ष्य, सीतारामपुर को लेकर ये है योजना

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Thu, 05 Oct 2023 11:12 AM (IST)

    Jharkhand News बीसीसीएल को आने वाले पांच साल में सौ मिलियन टन कोयला उत्पादन करने का टारगेट मिला है। ये बात कोल इंडिया चेयरमैन ने धनबाद के दौरे के दौरान कही। इतना ही नहीं बीसीसीएल को जल्द ही कल्याणेश्वरी कोल ब्लॉक पर खनन की अनुमति भी मिलेगी। अगर उसे सीतारामपुर का खदान मिल गया तो दोनों खदानों से दनादन कोयला निकलने लगेगा।

    Hero Image
    बीसीसीएल को अगले 5 साल में सौ मिलियन टन कोयला उत्पादन का मिला लक्ष्य। फोटो जागरण

     जागरण संवाददाता, धनबाद। बीसीसीएल को आने वाले पांच साल में सौ मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य दिया गया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए कोयला मंत्रालय की ओर से कहा गया है। इसमें सबसे अधिक डिमांड कोकिंग कोल की है। बीसीसीएल (BCL) को मौजूदा समय में 41 मिलियन टन कोयला उत्पादन (Coal Production) करने का लक्ष्य दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोल इंडिया चेयरमैन ने धनबाद (Dhanbad News) दौरे के क्रम में बुधवार शाम को कहा कि बीसीसीएल को जल्द ही कल्याणेश्वरी कोल ब्लॉक पर खनन की अनुमति मिलेगी। इसको लेकर काम किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट में काफी कोकिंग कोल का भंडार है।

    सीतारामपुर कोल ब्लॉक (Sitarampur Coal Block) की बात है तो बीसीसीएल के चांच विक्टोरिया एरिया बारह में कल्याणेश्वरी कोल ब्लॉक है। एनएच के किनारे है। ओबी डंप करने की पर्याप्त जगह नहीं है। अगर सीतारामपुर की खदान मिल गया तो दोनों खदानों से दनादन कोयला निकलने लगेगा।

    यह भी पढ़ें: कब मिलेगा कोल इंडिया के कर्मचारियों को तनख्‍वाह? कर्मचारियों के वेतन भुगतान पर आज स्पष्ट हो सकती है स्थिति

    कोल मंत्रालय की अनुमति का इतजार

    इधर बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता भी सेल के साथ रामनगर में दामागोडिया प्रोजेक्ट के विस्तार को लेकर संयुक्त भागीदारी में काम करने को लेकर पहल की है। जिस पर सेल ने करार करने को तैयार है। बस मंत्रालय के अनुमति मिलना बाकी है।

    बीसीसीएल ने ईसीएल की सीतारामपुर कोल ब्लॉक पर भी अपना दावा बना कर रखा है। चूंकि इसके ठीक बगल में बीसीसीएल के पास पहले से कल्याणेश्वरी कोल ब्लॉक (Kalyaneshwari Coal Block) है। भौगोलिक परिस्थिति ऐसी है कि कल्याणेश्वरी कोल ब्लॉक से उत्पादन नहीं हो पा रहा है।

    सीतारामपुर मिलने से दोनों कोल ब्लॉक सट जाएंगे, क्षेत्रफल बढ़ जाएगा। सिर्फ कल्याणेश्वरी की खदान से करीब 305 मिलियन टन से अधिक कोकिंग कोल निकल जाएगा।

    संताल परगना का ब्लॉक किया वापस

    बीसीसीएल ने दरअसल, 2018 में बीसीसीएल को संताल परगना (Santal Pargana) एवं भागलपुर (Bhagalpur) में कोल ब्लॉक मिला था तो कोयला भवन के सामने होर्डिंग्स लगाकर कोयला मंत्रालय (Ministry of Coal) का आभार व्यक्त किया गया था।

    बीसीसीएल को लगा था कि अब उत्पादन और लाभ का आंकड़ा ऊपर की ओर बढ़ता देख उसे वापस कर दिया। संताल के पीरपैंती एवं धुलियानार्थ कोल ब्लॉक में जी-12 ग्रेड का कोयला मिला।

    यह भी पढ़ें: आज से कोल इंडिया में तीन दिवसीय हड़ताल के लिए आंदोलन शुरू, काला बिल्‍ला लगाकर कर्मचारी कर रहे विरोध प्रदर्शन