Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Liquor Shops: झारखंड में शराब दुकानों की बंदोबस्ती को ई-लाटरी शुरू, धनबाद में आए 490 आवेदन

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 01:52 PM (IST)

    झारखंड में शराब की दुकानों के आवंटन के लिए ई-लॉटरी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। धनबाद में उत्पाद विभाग के अधिकारी और आवेदक उपायुक्त कार्यालय में एकत्रित हुए। पहले चरण में प्रत्येक जिले के तीन-तीन समूहों की दुकानों के लिए लॉटरी निकाली जाएगी। धनबाद जिले के 146 शराब दुकानों के लिए कुल 51 समूह बनाए गए हैं जिनके लिए 490 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, धनबाद। राज्य भर के शराब दुकानों की बंदोबस्ती को लेकर ई-लाटरी की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हो गई है।

    ई-लाटरी को लेकर उत्पाद विभाग धनबाद के अधिकारी और आवेदक उपायुक्त कार्यालय धनबाद के सभागार में जुटे हुए हैं।

    पहले चक्र में प्रत्येक जिले के तीन-तीन समूह की दुकानों के लिए लाटरी होगी। इसी तरह से अन्य समूह की दुकानों के लिए भी यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

    ई-लाटरी के दौरान धनबाद के 146 शराब दुकानों की बंदोबस्ती की जा रही है। इसके लिए कुल 51 समूह बनाये गए हैं।

    इस संबंध में सहायक उत्पाद आयुक्त धनबाद रामलीला रवानी ने बताया कि धनबाद की शराब दुकानों के लिए 490 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि सारी प्रक्रिया दोपहर तीन बजे तक पूरी कर ली जाएगी।

    जिन भी आवेदकों का नाम लाटरी में आएगा उन्हें 25 अगस्त तक सारी कागजी कार्यवाई पूरी करते हुए निर्धारित फीस जमा करना होगा।

    आगामी एक सितंबर से दुकानों का संचालनकीय जाएगा। उन्होंने बताया कि धनबाद के शत प्रतिशत दुकानों के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें