Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रांची से धनबाद जाने के क्रम में पेटवार में ठहरे राज्‍यपाल... सेल्‍फी प्‍वाइंट पर ख‍िंचवाई तस्‍वीर

    By Atul SinghEdited By:
    Updated: Sat, 13 Aug 2022 01:31 PM (IST)

    इसके पहले यहां उपायुक्त कुलदीप चौधरी पुलिस अधीक्षक चंदन झा डीडीसी कीर्तीश्री जी. की उपस्थिति में पुलिस जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस ...और पढ़ें

    Hero Image
    राज्यपाल रमेश बैस ने फारेस्ट गेस्ट हाउस परिसर में हर घर तिरंगा सेल्फी प्वाइंट में तस्वीर खिंचवाई।

    जागरण संवाददाता, बोकारो : आजादी के अमृत महोत्‍सव में पूरा देश डूबा हुआ है। हर घर त‍िरंगा अभ‍ियान में खास से लेकर आमजन भी बढ़चढ़ कर ह‍िस्‍सा ले रहे है। इसी बीच शन‍िवार को धनबाद जाते समय राज्‍यपाल रमेश बैस कुछ समय के ल‍िए पेटरवार में रुके। यहां स्‍थ‍ित वन व‍ि‍श्रामागार में ठहरे। सभी को स्‍वतंत्रता द‍िवस की अग्र‍ि‍म बधाई दी। साथ ही हर घर त‍िरंगा अभि‍यान का जायजा भी ल‍िया। कहा इस बार स्‍वतंत्रता द‍िवस के पहले ही पूरे राज्‍य में आजादी का जश्‍न मनाया जा रहा है। अमृत महोत्‍सव को लेकर लोग पूरे उत्‍साह व जोश में नजर आ रहे है। हर ओर देश की शान त‍िरंगा लहराता हुआ नजर आ रहा है। इस बार स्‍वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ बहुत खास तरीके से मनाया जा रहा है। चार द‍िन पहले से ही देश में स्‍वतंत्रता द‍िवस की तरह ही उत्‍सव मनाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके पहले यहां उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक चंदन झा, डीडीसी कीर्तीश्री जी. की उपस्थिति में पुलिस जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर राज्यपाल रमेश बैस ने फारेस्ट गेस्ट हाउस परिसर में हर घर तिरंगा सेल्फी प्वाइंट में तस्वीर खिंचवाई। मोटर साइकिल तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना : महामहिम राज्यपाल रमेश बैस ने पेटरवार फारेस्ट गेस्ट हाउस के समीप हरी झंडी दिखाकर मोटर साइकिल तिरंगा रैली को रवाना किया। रैली में सीआरपीएफ, सीआइएसएफ के जवानों के अलावा काफी संख्या में आम नागरिक शामिल हुए।

    गौरतलब हो क‍ि राज्‍यपाल  आइआइटी आइएसएम में  होने जार रहे दि‍क्षांत समारोह में शाम‍िल होने शन‍िवार को रांची से धनाबद जा रहे थे।