Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झरिया में 15 वर्षीय किशोर की पत्थर से कुचलकर हत्या, लोहा चोरी में विवाद का शक

    Updated: Fri, 28 Nov 2025 09:10 AM (IST)

    झारखंड के झरिया में एक 15 वर्षीय लड़के की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। पुलिस को संदेह है कि यह घटना लोहा चोरी के विवाद के कारण हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image

    किशोर की पत्थर से कुचलकर हत्या

    संवाद सहयोगी, धनसार (झरिया)। धनसार थाना क्षेत्र के इस्ट बस्ताकोला में गुरुवार की देर रात अपराधियों ने 15 वर्षीय नीतीश कुमार की हत्या कर दी। उसका शव इस्ट बस्ताकोला स्थित एक बिजली के खंभे के नीचे गिरा पड़ा मिला। उसका सिर बुरी तरह लहूलुहान है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पाकर धनबाद डीएसपी नौशाद आलम व धनसार पुलिस पहुंच मामले की छानबीन करने मे जुट गई है। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने मे जुटी हुई है। नितीश इस्ट बस्ताकोला में ही रहता था। 

    हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग

    सूचना पाकर नीतीश के पिता हीरा साव, मां रिंकी देवी, नाना गोपाल साव घटनास्थल पर पहुंचकर शव से लिपटकर रोने लगे।मां ने पुलिस से अपने बेटे की हत्या होने की बात कहते हुए हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है। 

    वहीं पुलिस को आशंका है कि लोहा चोरों के बीच विवाद के कारण हत्या हुई है। बिजली काटने के चक्कर में पोल से गिरकर मौत हुई है। 

    पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद मामला का पता चल सकता है। वहीं मामले की छानबीन के लिए पुलिस स्कॉट डॉग का सहयोग ले रही है। घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई।



    Sumit Raj Arora