झरिया के अग्नि प्रभावित क्षेत्र पर पूरी हुई रिसर्च, क्या होगा आगे का प्लान, BCCL ने तैयार की पूरी रिपोर्ट
बीसीसीएल ने बेलगड़िया की तीन सौ तिरासी एकड़ जमीन झरिया पुनर्वास व विकास प्राधिकार को स्थानांतरण करेगी। बीसीसीएल ने इसे लेकर कोयला मंत्रालय से अनुमति मांगी है। बीसीसीएल बोर्ड ने इस पर अपनी स्वीकृति पहले ही दे दी है।

धनबाद, आशीष अंबष्ठ: बीसीसीएल बेलगड़िया की 383 एकड़ जमीन झरिया पुनर्वास व विकास प्राधिकार को स्थानांतरण करेगी। बीसीसीएल ने इसे लेकर कोयला मंत्रालय से अनुमति मांगी है। बीसीसीएल बोर्ड ने इस पर अपनी स्वीकृति पहले ही दे दी है।
18 हजार घरों का होगा निर्माण
कोयला मंत्रालय से अनुमति मिलते ही इस पर झरिया पुनर्वास व विकास प्राधिकार का हक हो जाएगा। इसके बाद इस पर संशोधित मास्टर प्लान के नियम के तहत निर्णय लिए जा सकेगा। बेलगड़िया में करीब 18 हजार तीन सौ 52 आवास का निर्माण होना है, जिसमें 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। वैसे तो अवैध कब्जाधारियों को मालिकाना हक देने को लेकर ड्राफ्ट में भी बातें आई हैं। हालांकि बीसीसीएल ने इसकी पहल शुरू करते हुए विस्थापितों के आवास निर्माण को लेकर लिए गए जमीन को स्थानांतरण करने की प्रक्रिया में जुट गया है।
99 साल की लीज के साथ मालिकाना हक देने का प्रस्ताव
झरिया मास्टर प्लान के तहत अवैध कब्जाधारियों को 99 साल की लीज के साथ मालिकना हक देने का प्रस्ताव आया है लेकिन इस पर अब तक सहमति नहीं बनी है। ड्राफ्ट रिपोर्ट में इसका जिक्र अवश्य किया गया है। बीसीसीएल ने इस पर पहल करते हुए बेलगड़िया से इसकी शुरुआत कर रही है। बेलगड़िया में सबसे अधिक विस्थापित अबादी को बसाए जाने का प्लान है।
27 को प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा गठित कमेटी की बैठक
विस्थापितों से जुड़ी रिपो्र्ट कोयला मंत्रालय को जनवरी में सौंपी जाएगी। कोयला मंत्रालय के मार्फत यह रिपोर्ट प्रधानमंत्री कार्यालय को जाएगी। नौ सदस्यीय कमेटी झरिया मास्टर प्लान पर रिपोर्ट तैयार कर रही है। कमेटी अब इसकी अवधि में विस्तार नहीं करने का मन बना रही है। वैसे यह निर्णय अब कमेटी की बैठक के बाद लिया जाएगा। लेकिन अब झरिया अग्निप्रभावित क्षेत्र में बीसीसीएल व राज्य व केंद्र सरकार मिलकर अलग-अलग नीति के तहत काम करेगी।
बीसीसीएल ने तैयार की रिपोर्ट
कतरास, राजपुत बस्ती, केंदुआडीह, झरिया बाजार सहित 200 क्षेत्रों का अध्ययन कर बीसीसीएल ने रिपोर्ट तैयार कर ली है। 27 को होने वाले बैठक में इसको रखा जाएगा। रिपोर्ट पर बीसीसीएल निदेशक मंडल ने मंथन कर अंतिम रूप दे दिया है।
साथ ही कोल इंडिया के साथ-साथ कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव और एडवाइजर के साथ भी विचार विमर्श कर लिया गया है। सूत्रों ने बताया कि इस विषय पर रिपोर्ट तैयार किया गया है कि वहां आग की क्या स्थिति है, भविष्य में आग की गति क्या होने वाली है और झरिया अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रह रहे लोगों को कैसे सुरक्षित स्थानों पर बसाया जाए।
शिफ्टिंग को लेकर कोयला मंत्रालय ने कहा स्थिति चिंताजनक
झरिया मास्टर प्लान के तहत बीसीसीएल व झरिया पुनर्वास प्राधिकार के तहत करीब 24065 आवास का निर्माण होना है, इसमें 70 फीसदी मकान बन चुके हैं लेकिन 6857 लोगों को ही शिफ्ट किया गया है। जिसमें बीसीसीएल के 15713 आवास में 4200, झरिया पनर्वास प्राधिकार के तहत 18352 आवास में 2692 अवैध कब्जाधारी को शिफ्ट किया गया। कुल एक लाख चार हजार परिवार को बसाना है।
मंत्रालय से मांगी गई है अनुमति
बीसीसीएल तकनीकी निदेशक संजय कुमार सिंह ने कहा कि बीसीसीएल निदेशक मंडल से स्वीकृति दिए जाने के बाद बेलगड़िया की जमीन झरिया पुनर्वास व विकास प्राधिकार को स्थानांतर किया जाएगा। इसको लेकर कोयला मंत्रालय से अनुमति मांगी गई है। करीब 380 एकड़ जमीन है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।