Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharia Fire Area: अग्नि और भूधसान क्षेत्र घोषित कर बीसीसीएल ने सात बस्तियों को तत्काल खाली करने का जारी किया नोटिस

    By Atul SinghEdited By:
    Updated: Fri, 16 Sep 2022 01:25 PM (IST)

    जरेडा की ओर से आवंटित आवास आवंटनधारी शीघ्र अपने आवंटित आवास में शिफ्ट करें ताकि किसी प्रकार की जान माल की हानि न हो। प्रबंधन का मानना है कि कईयों को आ ...और पढ़ें

    Hero Image
    जरेडा की ओर से आवंटित आवास आवंटनधारी शीघ्र अपने आवंटित आवास में शिफ्ट करें।

    जागरण संवाददाता, धनबाद: बीसीसीएल के एकीकृत जयरामपुर कोलियरी परियोजना की ओर से क्षेत्र खाली करने का नोटिस दिया गया है। परियोजना पदाधिकारी के अनुसार एकीकृत जयरामपुर कॉलोनी के अंतर्गत बरारी बस्ती, बरारी बाजार, बाजार धौड़ा, केशव नगर, लोदना बाजार, मधुबन, तिलाई बनी आदि अग्नि प्रभावित एवं भूधसान क्षेत्र है। ये सभी बस्तियां झरिया मास्टर प्लान के अंतर्गत असुरक्षित क्षेत्र घोषित की गई हैं। बारिश के दिनों में इन प्रभावित बस्तियों में भूधसान की घटना कभी भी हो सकती है। प्रबंधन की ओर से सभी को सूचित किया गया है कि इन स्थानों पर रह रहे सभी कब्जाधारी जल्द से जल्द क्षेत्र खाली कर दें और सुरक्षित स्थान पर चले जाएं। जरेडा की ओर से आवंटित आवास आवंटनधारी शीघ्र अपने आवंटित आवास में शिफ्ट करें, ताकि किसी प्रकार की जान माल की हानि न हो। प्रबंधन का मानना है कि कईयों को आवास आवंटित हो चुका है, फिर भी प्रभावित क्षेत्र में ही रह रहे हैं। एक अनुमान के अनुसार इन क्षेत्रों में लगभग 20 हजार की आबादी निवास करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यू गोधर कुसुंडा को भी करें खाली

    भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) ने अग्नि प्रभावित क्षेत्र न्यू गोधर कुसुंडा में रहने वाले लोगों को भी पिछले माह नोटिस देकर तत्काल जगह खाली करने को कहा था। नोटिस में बीसीसीएल ने कहा है कि न्यू गोधर कुसुंडा कोलियरी क्षेत्र संख्या-6 के कुर्मीडीह दलित बस्ती, उसके बगल की दलित बस्ती, नौ नंबर काली बस्ती, घंसाडीह बस्ती, 15 नंबर, तीन नंबर, चार नंबर, 25 नंबर व गोधर में भू-धंसान का खतरा बढ़ता जा रहा है। प्रबंधन का कहना है कि अग्नि प्रभावित क्षेत्र होने के कारण यह क्षेत्र रहने लायक नहीं है। जहां-तहां आग के कारण धुआं और गैस का रिसाव हो रहा। आवास क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। अब तो दीवारों और फर्श में दरारें भी दिखने लगी हैं। खान सुरक्षा महानिदेशालय ने भी पहले ही इस क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों की जान माल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस क्षेत्र को अतिशीघ्र खाली करने का निर्देश दे रखा है। कभी भी धंसान की घटना हो सकती है। समाचार पत्र के माध्यम से भी नियमित खाली करने की सूचना दी जाती रही है। इस बार प्रबंधन की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि अपनी जान माल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस क्षेत्र को अतिशीघ्र खाली कर दें, अन्यथा किसी भी तरह की अप्रिय घटना घटने पर जवाबदेही स्वयं निवासियों की होगी।