Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharia Fire Area: साज‍िश के तहत साइड‍िंग को बंद कर द‍िया बीसीसीएल... जबरन घर खाली करवाना चाहता है प्रबंधन

    By Jagran NewsEdited By: Atul Singh
    Updated: Wed, 26 Oct 2022 08:09 PM (IST)

    असर आसपास की बस्ती पर पड़ रहा है। ब्लास्टिंग होगी तो लोगों को यहां रहना मुश्किल हो जाएगा। इसके अलावा लोदना जाने वाली सड़क की हालत ठीक नहीं है। पानी की ...और पढ़ें

    Hero Image
    असर आसपास की बस्ती पर पड़ रहा है। ब्लास्टिंग होगी तो लोगों को यहां रहना मुश्किल हो जाएगा।

    जासं, झरिया-तिसरा: डीपू धौड़ा, कुजामा और इसके आसपास खतरनाक क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने बुधवार को को प्ररबंधन को चेताया है। कहा क‍ि रोजगार के साथ जब तक विस्थापन की व्यवस्था प्रबंधन की ओर से नहीं की जाएगी तब तक क्षेत्र में आउटसोर्सिंग परियोजना नहीं चलने देंगे। विस्थापन व रोजगार के सवाल पर चार नवंबर को कुजामा परियोजना कार्यालय पर प्रदर्शन कर मांग पत्र सौंपा जाएगा। उक्त बातें बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के केंद्रीय सचिव सुरेश प्रसाद गुप्ता और मासस के जिला अध्यक्ष बिंदा पासवान ने बुधवार को मोहरीबांध के समीप संयुक्त मोर्चा की ओर से आयोजित बैठक व प्रदर्शन के दौरान कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेताओं ने कहा कि प्रबंधन एक साजिश के तहत साइडिंग को बंद कर दिया। अब आसपास के लोगों को जबरन हटाना चाहता है। अभी यहां जो परियोजना चल रही है। उसका डीजीएमएस से परमिशन है या नहीं। यह बड़ा सवाल है। इसकी जांच होनी चाहिए।  इसका असर आसपास की बस्ती पर पड़ रहा है। ब्लास्टिंग होगी तो लोगों को यहां रहना मुश्किल हो जाएगा। इसके अलावा लोदना जाने वाली सड़क की हालत ठीक नहीं है। पानी की व्यवस्था भी नहीं है। तमाम सवालों को लेकर हम लोग चार नवंबर को प्रबंधन का घेराव करेंगे। इसके बाद भी मांगें पूरी नहीं हुई तो आने वाले दिनों में धरना, प्रदर्शन कर काम रोका जाएगा।

    इसकी जवाबदेही स्थानीय प्रबंधन की होगी। हमारी मांग है कि एक साथ एक जगह सब का विस्थापन होना चाहिए। पूर्व में बंगाली कोठी के पास जमीन का सर्वे हुआ है। जो लोग वहां जाना चाहते हैं उनको वहां नहीं भेजा जा रहा। प्रबंधन की गलत नीति के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर राजेंद्र पासवान, कामता पासवान, छोटू सिंह, सेलो पासवान, संजय यादव, सूरज निषाद, कुंदन पासवान, राम प्रसाद यादव, शंकर भुइयां, गुड्डू सिंह, हरेराम पासवान आदि थे।