झरिया का कृष्णा बना मिस्टर फिजिक, कहा- चाय की दुकान पर बर्तन धोने से लेकर एक मॉडल बनने तक बहुत उतार-चढ़ाव देखें Dhanbad News
कृष्णा ने आगरा में 21 जनवरी को हुए फाइनल में मिस्टर एंड मिस एशिया इंटरनेशनल 2019 प्रतियोगिता में मिस्टर फिजिक का टाइटल जीता है। वहीं निधि ने मिस ब्यूट ...और पढ़ें

धनबाद, जेएनएन। बस्ताकोला कुईयां कोलियरी के बेहद साधारण परिवार के कृष्णा कुमार महतो ने धनबाद समेत राज्य का नाम भी रोशन किया है। कृष्णा ने आगरा (उत्तर प्रदेश) में 21 जनवरी को फाइनल में मिस्टर एंड मिस एशिया इंटरनेशनल 2019 प्रतियोगिता में मिस्टर फिजिक का टाइटल जीता है। असेंचर हैदराबाद में तैनात सॉफ्टवेयर इंजीनियर बेटे के यहां तक पहुंचने पर पिता रामदेव महतो को गर्व है।
कृष्णा ने बताया कि उनका बचपन काफी गरीबी में बीता है। पिता की चाय-नाश्ते की एक छोटी सी दुकान थी, जिस पर हम चार भाई पिताजी के काम में मदद किया करते थे। खाना बनाने से लेकर लोगों का बर्तन तक धोया है। पिताजी काम के साथ पढ़ाई पर भी जोर देते थे, इसलिए आर्थिक तंगी होने के बाद भी अच्छी शिक्षा दी। इंजीनियरिंग की और स्कॉलरशिप हासिल की। इन्फोसिस और डिलोटी जैसी मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब की। नौकरी के साथ-साथ अपनी फिटनेस पर भी ध्यान दिया। खुद को अनफिट से फिट में तब्दील किया, जिसकी बदौलत कई मॉडलिंग शो में हिस्सा लिया।
.jpg)
कृष्णा बताते हैं कि चाय की दुकान पर बर्तन धोने से लेकर एक सफल मॉडल बनने तक बहुत उतार-चढ़ाव देखे। हर बार मेरे माता-पिता और भाई-बहन ने हमेशा प्रोत्साहित किया। यहां तक पहुंचने का श्रेय पिता स्व. रामदेव महतो, मां, भाई प्रदीप, दिलीप, संदीप, दीदी और छोटी बहन को जाता है।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।