Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    JEE Mains Results 2020 : दून की अनुष्का 99.97 पर्सेंटाइल के साथ लड़कियों के ग्रुप में स्टेट टॉपर, धनबाद से 320 छात्रों को 90 से अधिक शतमक

    By MritunjayEdited By:
    Updated: Sat, 12 Sep 2020 08:40 PM (IST)

    JEE Mains Results 2020 दून पब्लिक स्कूल की ही मैत्री ने 99.86 पर्सेंटाइल के साथ धनबाद जिले में दूसरा और राजकमल के विभूषित ने 99.62 पर्सेंटाइल के साथ मिला तीसरा स्थान प्राप्त किया।

    JEE Mains Results 2020 : दून की अनुष्का 99.97 पर्सेंटाइल के साथ लड़कियों के ग्रुप में स्टेट टॉपर, धनबाद से 320 छात्रों को 90 से अधिक शतमक

    धनबाद, जेएनएन। JEE Mains Results 2020  इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए इसी महीने के शुरुआती हफ्ते में एक से छह सितंबर तक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से ऑनलाइन मोड में आयोजित जेईई मेंस का परिणाम शुक्रवार देर रात जारी कर दिया गया। एनटीए ने पर्सेंटाइल (शतमक) में सफल छात्रों का स्कोर जारी किया है। इसके साथ जनवरी और सितंबर दोनों परीक्षा के आधार पर ऑल इंडिया रैंक भी जारी कर दी है। जेईई मेंस में जनवरी के परिणाम में 99.97 पर्सेंटाइल के साथ जिला टॉपर बनने वाली झाड़ूडीह की अनुष्का ने इस बार भी 99.97 पर्सेंटाइल हासिल कर लड़कियों के ग्रुप में स्टेट टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है। इस बार जनवरी और सितंबर दोनों परीक्षाओं में बेस्ट ऑफ टू के आधार पर अनुष्का को 99.97 पर्सेंटाइल मिला। अनुष्का का ऑल इंडिया रैंक 296 है। दून पब्लिक स्कूल से इसी साल 96.4 फीसद अंक के साथ 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दून पब्लिक स्कूल की ही छात्रा मैत्री शांडिल्य ने 99.86 पर्सेंटाइल के साथ जिले में दूसरा और राजकमल सरस्‍वती विद्या मंदिर के विभूषित अग्रवाल ने 99.62 पर्सेंटाइल के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। जेईई मेंस में जिलेभर से 320 छात्रों को 90 से अधिक पर्सेंटाइल मिला है। इस बार जेईई मेंस का आयोजन पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ हुआ था। धनबाद ने लगभग 4300 छात्र इसमें शामिल हुए थे, हालांकि 16 फीसद छात्रों ने परीक्षा भी छोड़ दी थी। विषय विशेषज्ञ अजयवीर सिंह के अनुसार जनवरी और अप्रैल की परीक्षा के अंकों के आधार पर जेईई मेंस 2020 की मेरिट बनाई गई है। इसी आधार पर आइआइटी के लिए अलग से लिस्ट बनेगी। यहां बता दें कि जेईई मेंस एक साल में दो बार होती है। फर्स्ट राउंड इस साल जनवरी में हुआ था। कोरोना के कारण अप्रैल से टली परीक्षा सितंबर में हुई, लेकिन इसमें जनवरी की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र नहीं बैठे, इसलिए टोटल पर्सेटेंज

           जेईई मेंस में जिले के टॉप टेन

    • छात्र का नाम-पर्सेंटाइल-स्कूल
    1. अनुष्का 99.97 दून पब्लिक स्कूल कुसुम विहार
    2. मैत्री शांडिल्य 99.86 दून पब्लिक स्कूल कुसुम विहार
    3. विभूषित अग्रवाल 99.62 राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर अशोक नगर
    4. निर्भय कुमार 99.56 राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर अशोक नगर
    5. प्रभात कुमार 99.55 राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर अशोक नगर
    6. शालिनी 99.50 दून पब्लिक स्कूल कुसुम
    7. भूमि चौधरी 99.45 दिल्ली पब्लिक स्कूल कार्मिक नगर
    8. आर्यन गौरव 99.41 दिल्ली पब्लिक स्कूल कार्मिक नगर
    9. सूरज कुमार 99.37 डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर
    10. निमित कुमार 99.19 राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर अशोक नगर

    क्या है पर्सेंटाइल

    आइआइटी आइएसएम के पूर्व छात्र एवं विषय विशेषज्ञ अजयवीर बताते हैं कि पर्सेंटाइल का मतलब होता है कि आपको कितने छात्रों से अधिक नंबर मिला। जैसे अगर आपका पर्सेंटाइल  60 फीसदी है तो इसका मतलब हुआ कि आपने 60 फीसदी उम्मीदवारों से अधिक अंक हासिल किया है। मान लीजिए दो लोग कंपटीशन में थे तो टॉप करने वाले की पर्सेंटाइल 50 हुई, अब यदि सौ लोग कंपटीशन में हों तो टॉप करने वाले की पर्सेंटाइल 99 होगी। इसी तरह हजार लोग कंपटीशन में हों तो टॉप करने वाले की पर्सेंटाइल  99.9 होगी और दस हजार कंपटीशन में हों तो टॉप करने वाले की पर्सेंटाइल 99.99 होगी। यानी जितने ज्यादा लोग कंपटीशन में, टॉप करने वाले की पर्सेंटाइल उतनी अधिक होगी। टॉप करने वाले की पर्सेंटाइल कभी भी 100 नहीं होगी, लेकिन ज्यों-ज्यों कंपटीशन में भाग लेने वालों की संख्या बढ़ती जाएगी, पर्सेंटाइल 100 के करीब आ जाएगी। इतनी कि उसे राउंड फिगर में 100 लिखा जा सकता है।

    एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन आज से

    जेईई मेंस में सफल होने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। 27 सितंबर को होने वाली जेईई एडवांस्ड के लिए 12 सितंबर यानी शनिवार से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है।

    ऐसे होगी काउंसिलिंग

    ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथाॅरिटी (जोसा) काउंसिलिंग के दो मॉक राउंड करेगी। इसके बाद सात काउंसिलिंग राउंड होंगे। अभ्यर्थियों को जोसा डॉट एनआइसी डॉट इन वेबसाइट पर भरे गए विकल्पों के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी। छात्र जेईई मेन मॉक काउंसलिंग राउंड के आधार पर जान सकते हैं कि उन्हें कौन सी सीटें मिलेंगी।